राम मंदिर-CM योगी को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले 2 गिरफ्तार, अब सिक्योरिटी में AI की मदद

राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा की घड़ी नजदीक आ रही है। मंदिर की सुरक्षा को लेकर भी फुलप्रूफ प्लान तैयार किया गया है। आईबी और रॉ के अलावा अब आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की मदद से सिक्योरिटी मजबूत की जाएगी।

 

Ram Temple Security. अयोध्या में राम मंदिर की सुरक्षा को लेकर सरकार ने बड़ी प्लानिंग की है। आईबी और रॉ के अलावा अब सिक्योरिटी के लिए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की भी मदद ली जाएगी। वहीं, यूपी पुलिस ने दावा किया है कि राम मंदिर और सीएम योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

बम से उड़ाने की धमकी में गिरफ्तारी

Latest Videos

राम मंदिर और सीएम योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिलने के पास यूपी पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। जांच में पाया गया है कि ताहर सिंह नाम के व्यक्ति ने ईमेल अकाउंट ओपन किया और ओमप्रकाश मिश्रा ने मैसेज भेजकर धमकी दी। यूपी एसटीएफ ने दोनों को लखनऊ के विभूति खंड एरिया से गिरफ्तार कर लिया है। यूपी एसटीएफ चीफ अमिताभ यश ने बताया कि दोनों गोंडा के रहने वाले हैं और लखनऊ में एक पैरा मेडिकल इंस्टीट्यूट में काम करते हैं। गिरफ्तारी के बाद आगे की पूछताछ की जा रही है।

राम मंदिर की सुरक्षा में एआई तकनीक

अयोध्या में राम मंदिर की सुरक्षा को फुलप्रूफ बनाने के लिए आईबी और रॉ के साथ अब आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की भी मदद ली जाएगी। पुलिस ने पूरा डाटाबेस तैयार कर लिया है। अल्ट्रा मॉडर्न इक्विपमेंट की खरीद के लिए यूपी सरकार ने 90 करोड़ रुपए का बजट जारी कर दिया है। इस बजट से ड्रोन भी खरीदे जाएंगे। रेड और यलो जोन में ड्रोन से लगातार निगरानी की जाएगी। यूपी पुलिस से कई कंपनियों ने संपर्क किया है जो आर्टिफिशियल डाटाबेस के आधार पर सुरक्षा को मजबूत करेंगे। अधिकारियों की मानें तो अयोध्या के चारों तरफ सिक्योरिटी लेयर बनाया जाएगा। इसमें आईबी, रॉ, एनएसजी कमांडो के साथ आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस भी रहेगी।

यह भी पढ़ें

ED vs Kejriwal: क्या गिरफ्तार होंगे दिल्ली के मुख्यमंत्री? आप नेता के दावे में कितनी सच्चाई

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi