
Ram Temple Security. अयोध्या में राम मंदिर की सुरक्षा को लेकर सरकार ने बड़ी प्लानिंग की है। आईबी और रॉ के अलावा अब सिक्योरिटी के लिए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की भी मदद ली जाएगी। वहीं, यूपी पुलिस ने दावा किया है कि राम मंदिर और सीएम योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
बम से उड़ाने की धमकी में गिरफ्तारी
राम मंदिर और सीएम योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिलने के पास यूपी पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। जांच में पाया गया है कि ताहर सिंह नाम के व्यक्ति ने ईमेल अकाउंट ओपन किया और ओमप्रकाश मिश्रा ने मैसेज भेजकर धमकी दी। यूपी एसटीएफ ने दोनों को लखनऊ के विभूति खंड एरिया से गिरफ्तार कर लिया है। यूपी एसटीएफ चीफ अमिताभ यश ने बताया कि दोनों गोंडा के रहने वाले हैं और लखनऊ में एक पैरा मेडिकल इंस्टीट्यूट में काम करते हैं। गिरफ्तारी के बाद आगे की पूछताछ की जा रही है।
राम मंदिर की सुरक्षा में एआई तकनीक
अयोध्या में राम मंदिर की सुरक्षा को फुलप्रूफ बनाने के लिए आईबी और रॉ के साथ अब आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की भी मदद ली जाएगी। पुलिस ने पूरा डाटाबेस तैयार कर लिया है। अल्ट्रा मॉडर्न इक्विपमेंट की खरीद के लिए यूपी सरकार ने 90 करोड़ रुपए का बजट जारी कर दिया है। इस बजट से ड्रोन भी खरीदे जाएंगे। रेड और यलो जोन में ड्रोन से लगातार निगरानी की जाएगी। यूपी पुलिस से कई कंपनियों ने संपर्क किया है जो आर्टिफिशियल डाटाबेस के आधार पर सुरक्षा को मजबूत करेंगे। अधिकारियों की मानें तो अयोध्या के चारों तरफ सिक्योरिटी लेयर बनाया जाएगा। इसमें आईबी, रॉ, एनएसजी कमांडो के साथ आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस भी रहेगी।
यह भी पढ़ें
ED vs Kejriwal: क्या गिरफ्तार होंगे दिल्ली के मुख्यमंत्री? आप नेता के दावे में कितनी सच्चाई
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।