अयोध्या में राम मंदिर का पहला सालगिरह समारोह, 3 दिन होगा भव्य उत्सव

अयोध्या में रामलला की मूर्ति स्थापना के एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में 11 जनवरी से 13 जनवरी तक प्राण प्रतिष्ठा वार्षिकोत्सव मनाया जाएगा। इस बार विशिष्ट अतिथियों के साथ-साथ आम जनता को भी आमंत्रित किया गया है।

अयोध्या: अयोध्या में रामलला की मूर्ति स्थापना के एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में 11 जनवरी से 13 जनवरी तक प्राण प्रतिष्ठा वार्षिकोत्सव मनाया जाएगा। खास बात यह है कि इस बार विशिष्ट अतिथियों के साथ-साथ आम जनता को भी आमंत्रित किया गया है।

पिछले वर्ष 22 जनवरी को हुए ऐतिहासिक प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल न हो पाने वाले 110 आमंत्रित अतिथियों को ट्रस्ट ने फिर से आमंत्रण भेजा है। अंगल टीला में जर्मन हैंगर टेंट लगाया गया है। इसमें 5 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। वीआईपी को छोड़कर बाकी ज्यादातर आम लोग होंगे।

Latest Videos

‘पिछले साल प्राण प्रतिष्ठा में शामिल न हो पाने वाले आम लोगों को आमंत्रित करने का ट्रस्ट ने फैसला किया है। अंगल टीला में तीनों दिन के कार्यक्रमों में उन्हें शामिल होने का मौका दिया जाएगा। पिछली बार शामिल न हो पाने वाले 110 वीआईपी समेत अन्य अतिथियों को भी न्योता भेजा गया है’। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के प्रमुख सचिव चंपत राय ने यह जानकारी दी।

मंदिर ट्रस्ट के अनुसार, यज्ञ स्थल पर सजावट और उत्सव की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। 11 जनवरी को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंदिर में रामलला का अभिषेक करेंगे। कार्यक्रम के दिन मंडप और यज्ञशाला में होने वाले शास्त्रीय सांस्कृतिक कार्यक्रम, विभिन्न रस्में और दैनिक रामकथा प्रवचन देखने का मौका आम जनता को भी मिलेगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi Podcost: 5 बम ब्लास्ट को लेकर MODI ने बताया अपना दर्द
मां के वो 2 शब्द, जिसमें आज भी मोदी ने गांठ बांधकर रखा
पेशवाई
PM Modi Podcost: एंग्जाइटी क्या बला है? PM मोदी ने शेयर किया अपना अनुभव
सेटबैक ने बदल दी मोदी की जिंदगीः PM ने सुनाई RSS की जीप की डराने वाली कहानी