
अयोध्या. प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरा देश राममय हो गया है। कश्मीर से कन्याकुमारी तक रामनाम की गूंज है। आम आदमी से लेकर नेता या अभिनेता सभी राम की भक्ती में डूबे हुए नजर आ रहे हैं। इसी बीच उत्तर प्रदेश के बाराबंकी पुलिस ने रामलला के आगमन पर प्रभु श्रीराम की प्रार्थना करते हुए शानदार प्रस्तुति दी है।
जब लता चौंक पर बजाया पुलिस बैंड
दरअसल, बाराबंकी पुलिस के जवानों ने पुलिस बैंड बजाकर श्रीराम की प्रार्थना की। जवानों ने यह यह शानदार प्रस्तुति अयोध्या नगरी के फेमस लता मंगेशकर चौक के सामने दी। सोशल मीडिया पर उनकी इस प्रस्तुति का वीडियो वायरल हो गया है। हर कोई उनकी इस कलाकारी को सलाम कर रहा है।
दुल्हन की तरह सजा है लता चौक
बता दें कि अयोध्या में बना यह लता चौंक प्रसिद्ध भारतीय पार्श्व गायिका लता मंगेशकर के नाम पर, यह राम पथ और धर्म पथ के मिलन का प्रतीक है। इस चौंक को 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए दुल्हन की तरह सजाया गया है। रंग-बिरंगी लाइट्स चौराहे पर लगाई गई हैं।
लखनऊ से लेकर अयोध्या तक हो रहे सांस्कृतिक प्रोग्राम
अयोध्या ही नहीं उत्तर प्रदेश के कई शहर दुल्हन की तरह सजाए गए हैं। लखनऊ से लेकर अयोध्या तक राज्य सरकार ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए हैं। जिसमें खास तौर से भगवान राम के वैश्विक महत्व को प्रदर्शित करने के लिए अयोध्या में देश और विदेश में होने वाली 18 प्रकार की रामलीलाएं शामिल हैं। अभी दो दिन और सांस्कृतिक, पारंपरिक लोक कला और आध्यात्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।