मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले प्रभु राम की भक्ति में डूबा देश, बढ़ गई रामचरितमानस की मांग

राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले देश में रामचरितमानस की मांग बढ़ गई है। इसके स्टॉक खत्म हो रहे हैं। गीता प्रेस द्वारा रामचरितमानस का प्रकाशन बढ़ा दिया गया है ताकि मांग पूरी की जा सके।

 

गोरखपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को अयोध्या में बने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा (Ram Mandir Pran Pratishtha) करने वाले हैं। मंदिर में रामलला के अभिषेक से पहले देश भगवान राम की भक्ति में डूब गया है। इसका असर है कि रामचरितमानस की मांग बढ़ गई है। 50 साल में पहली बार रामचरितमानस का स्टॉक कम पड़ रहा है।

 

Latest Videos

 

रामचरितमानस का प्रकाशन उत्तर प्रदेश के गोरखपुर स्थित गीता प्रेस द्वारा किया जाता है। 50 साल में पहली बार गीता प्रेस को रामचरितमानस के स्टॉक की कमी का सामना करना पड़ रहा है। मांग इतनी है कि स्टॉक खत्म हो रहे हैं। रामचरितमानस की बढ़ती मांग को देखकर गीता प्रेस के कर्मचारी उत्साहित हैं। इसकी छपाई तेजी की जा रही है ताकि बढ़ी हुई मांग को पूरा किया जा सके।

 

 

यह भी पढ़ें- राम मंदिर के उद्घाटन से पहले पीएम मोदी ने शुरू किया 11 दिन का अनुष्ठान, ऑडियो संदेश में बोले-भावुक हूं, दीजिए आशीर्वाद

नहीं बचा है रामचरितमानस का स्टॉक
गीता प्रेस के मैनेजर लालमणि त्रिपाठी ने बताया कि जब से रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तारीख की घोषणा हुई है तब से सुंदर कांड और हनुमान चालीसा के साथ-साथ रामचरितमानस की मांग बढ़ गई है। पहले हर महीने रामचरितमानस की करीब 75,000 प्रतियां प्रकाशित की जाती थी। इसे बढ़ाकर हमने 1 लाख किया है। इसके बाद भी स्टॉक नहीं बचा है।

यह भी पढ़ें- श्रद्धालुओं के बीच वितरित होंगे 'राम' लिखे पत्र, मध्य प्रदेश से भेजे जाएंगे 4.31 करोड़ पत्रक

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi