सार

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले से भगवान राम लिखा कागज 22 जनवरी को अयोध्या नगरी पहुंचेगा। यह राम नामी कागज श्रद्धालुओं के बीच वितरित किया जाएगा।

मध्य प्रदेश। राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर तैयारियां चल रही हैं। 22 जनवरी को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। राम मंदिर के देश भर से कुछ न कुछ भेंट भेज कर देशवासी अपनी आस्था और सहयोग जता रहे हैं। राम मंदिर उद्घाटन से पूर्व अब मध्य प्रदेश से 'भगवान राम' लिखे 4.31 करोड़ कागज भेजे जा रहे हैं। अयोध्या नगरी में आने वाले हर श्रद्धालु को यह रामनामी कागज भेंट किया जाएगा।

सिमरिया धाम लिखे जा रहे ‘भगवान राम’ लिखे कागज
सिमरिया धाम में श्री राम महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में मारुति नंदन सेवा समिति की ओर से आयोजित कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने पुत्र नकुलनाथ के साथ मिलकर हनुमान मंदिर में पूजन करने के साथ कोरे कागज पर 108 बार ‘भगवान राम’ का नाम लिखा। नकुलनाथ ने कहा कि राम मंदिर उद्घाटन के अवसर पर ‘भगवान राम’ लिखे 4.31 करोड़ कागज अयोध्या भेजे जाएंगे।

पढ़ें  राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले किन्नरों ऐसा क्या किया जो एक साथ पहुंचे 30 हजार लोग

दो बसों में भरकर भेजे जाएंगे 'भगवान राम' लिखे कागज
काेरे कागज पर ‘भगवान राम’ लिखकर अयोध्या नगरी भेजा जाएगा। यह कागज अयोध्या आने वाले हर श्रद्लुओं को वितरित किया जाएगा। 'भगवान राम' लिखा ये कागज 22 जनवरी को मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले से दो बसों में भर कर अयोध्या भेजा जाएगा।

खड़गे और सोनिया भी नहीं होंगे रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल
राम मंदिर के उद्घाटन के निमंत्रण को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सोनिया गांदी ने सम्मान के साथ अस्वीकार कर दिया है। कांग्रेस का कहना है कि राम लला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को भाजपा ने अपना निजी कार्यक्रम बना लिया है। आस्था व्यक्तिगत विषय है लेकिन राजनीतिक लाभ लेने के लिए भाजपा ने उसे पार्टी का कार्यक्रम बना लिया है।