अयोध्या राम मंदिर में रामलला के विराजने के बाद गर्भगृह में 'बजरंगबली' भी पहुंच गए। जी हां, श्रद्धालुओं के लिए राम मंदिर के गर्भगृह को खोल दिया गया था। ऐसे में वहां एक बंदर भी घुस आया। श्रद्धालु बंदर को देखते ही जय बजरंगबली का नारा लगाने लगे।
अयोध्या। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को हो गई थी। पीएम मोदी ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की थी। इस दौरान काफी संख्या में वीआईपी और वीवीआईपी भी शामिल हुए थे। राम मंदिर के उद्घाटन के बाद अगले दिन यानी 23 जनवरी को मंदिर को श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिया गया था। ऐसे में श्रद्धालुओं के दर्शन के दौरान ही मंदिर के गर्भगृह में एक बंदर घुस आया। बंदर को मंदिर में देखते ही श्रद्धालु जय बजरंगबली का नारा लगाने लगे।
राम मंदिर के गर्भगृह में घुसा बंदर
अयोध्या राम मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है। इस दौरान मंदिर के गर्भगृह में एक बंदर घुस आया। इसे रामलला का चमत्कार कहें या सुरक्षा कर्मियों की लापरवाही लेकिन गर्भगृह में बंदर घुसने से माहौल आस्था के रंग में डूबता नजर आया। गर्भगृह में बंदर के घुसने पर सुरक्षा कर्मी भी परेशान हो गए कि कहीं किसी श्रद्धालु को यह नुकसान न पहुंचाए लेकिन कुछ देर बाद बंदर अपने आप ही वहां से निकल गया।
पढ़ें अयोध्या राम मंदिर: भक्तों की भारी भीड़ के चलते नया टाइम टेबल जारी, जानें कब से कब तक होंगे दर्शन
श्रद्धालुओं में कई तरह की बातें
राम मंदिर के गर्भगृह में अचानक बंदर के घुस आने से एक ओर जहां सुरक्षा कर्मियों के पसीने निकल आए तो वहीं रामलला के दर्शन करने आए श्रद्धालुओं में उत्साह दिखा। गर्भगृह में जयश्री राम के साथ जय बजरंगबली का जयघोष होने लगा। इस दौरान कुछ श्रद्धालु कहने लगे कि बजरंगबली रामलला के दर्शन के लिए आए हैं। कुछ लोग बंदर की तरफ जय बजरंगबली कहकर प्रणाम करने लगे। हालांकि कुछ देर के बाद बंदर अपने आप ही गर्भगृह से बाहर चला गया।