अयोध्‍या में श्रीराम जन्मभूमि के उद्घाटन की शुरु हो गई तैयारी, रामपथ-भक्ति पथ-जन्मभूमि पथ बनेगा, ये सुविधाएं भी मिलेंगी

Published : May 24, 2023, 05:40 PM IST
ayodhya sri ram janm bhoomi

सार

अयोध्या में श्रीराम जन्म भूमि के उद्घाटन की तैयारियां शुरु हो गई हैं। इसकी वजह से आने वाले जनवरी महीने में अयोध्या में लाखो श्रद्धालु आएंगे। उसके पहले सभी व्यवस्थाओं को चाक चौबंद करने की कोशिश की जा रही है।

अयोध्या। अयोध्या में श्रीराम जन्म भूमि के उद्घाटन की तैयारियां शुरु हो गई हैं। इसकी वजह से आने वाले जनवरी महीने में अयोध्या में लाखो श्रद्धालु आएंगे। उसके पहले सभी व्यवस्थाओं को चाक चौबंद करने की कोशिश की जा रही है। इसी सिलसिले में खुद चीफ सेक्रेटरी दुर्गा शंकर मिश्र ने बुधवार को अयोध्या में चल ही परियोजनाओं की समीक्षा की। कमिश्नर गौरव दयाल ने बिन्दुवार प्रेजेंटेशन दिया।

चीफ सेक्रेटरी ने कहा-आने वाले 6 महीने अहम

चीफ सेक्रेटरी ने कहा कि आने वाले 6 महीने हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। जनवरी महीने में भव्य श्रीराम जन्मभूमि का उद्घाटन होना है, जिससे अयोध्या आने वाले श्रद्वालुओं की संख्या में लाखों की बढ़ोत्तरी होगी। अयोध्या में बनने वाले विभिन्न पथ, जैसे-रामपथ, भक्ति पथ और जन्मभूमि पथ के निर्माण के लिए दो महीने अहम हैं, क्योंकि जुलाई से बरसात का सीजन शुरु हो जाएगा। जिससे काम प्रभावित हो सकता है। इसलिए इन कामों को दोनों शिफ्टों में कराया जाए।

घर बैठे आनलाइन बुकिंग कर सकेंगे श्रद्धालु

उन्होंने यह भी कहा कि सभी अधिकारी​ निर्माणाधीन कामों में व्यक्तिगत रूचि रखते हुए काम कराएं। वह भी इस भावना के साथ कि हम अयोध्या के निर्माण के साक्षी बनें। आने वाले दिनों में देश और विदेश से अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ेगी। उन्हें बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई जाए। यह हमारी जिम्मेदारी है। इसके लिए आनलाइन पोर्टल बनाकर अयोध्या स्थित सभी धर्मशालाओं में होम स्टे की सुविधा अभी से उपलब्ध कराई जाए। इसका प्रचार किया जाए। जिससे श्रद्धालु घर बैठे बुकिंग कर सकें। इसका प्रचार कराया जाए।

चीफ सेक्रेटरी ने ये भी निर्देश दिए

  • टेन्ट सिटी जल्द विकसित कर संचालित किया जाए।
  • श्रद्वालुओं की संख्या में बढ़ोत्तरी को देखते हुये ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जाए।
  • बस स्टाप और विकसित कर राष्ट्रीय राजमार्ग पर अण्डर पास बनाएं।
  • दिसम्बर में 50 इलेक्ट्रिक बसें उपलब्ध कराई जाएं।
  • भव्य प्रवेश द्वारों का निर्माण होगा।
  • इन्दौर की तरह कूड़े का कलेक्शन डोर टू डोर।
  • आम लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता।
  • सभी प्रोजेक्ट में अयोध्या की ब्राडिंग हो।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ