अयोध्‍या में श्रीराम जन्मभूमि के उद्घाटन की शुरु हो गई तैयारी, रामपथ-भक्ति पथ-जन्मभूमि पथ बनेगा, ये सुविधाएं भी मिलेंगी

अयोध्या में श्रीराम जन्म भूमि के उद्घाटन की तैयारियां शुरु हो गई हैं। इसकी वजह से आने वाले जनवरी महीने में अयोध्या में लाखो श्रद्धालु आएंगे। उसके पहले सभी व्यवस्थाओं को चाक चौबंद करने की कोशिश की जा रही है।

अयोध्या। अयोध्या में श्रीराम जन्म भूमि के उद्घाटन की तैयारियां शुरु हो गई हैं। इसकी वजह से आने वाले जनवरी महीने में अयोध्या में लाखो श्रद्धालु आएंगे। उसके पहले सभी व्यवस्थाओं को चाक चौबंद करने की कोशिश की जा रही है। इसी सिलसिले में खुद चीफ सेक्रेटरी दुर्गा शंकर मिश्र ने बुधवार को अयोध्या में चल ही परियोजनाओं की समीक्षा की। कमिश्नर गौरव दयाल ने बिन्दुवार प्रेजेंटेशन दिया।

चीफ सेक्रेटरी ने कहा-आने वाले 6 महीने अहम

Latest Videos

चीफ सेक्रेटरी ने कहा कि आने वाले 6 महीने हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। जनवरी महीने में भव्य श्रीराम जन्मभूमि का उद्घाटन होना है, जिससे अयोध्या आने वाले श्रद्वालुओं की संख्या में लाखों की बढ़ोत्तरी होगी। अयोध्या में बनने वाले विभिन्न पथ, जैसे-रामपथ, भक्ति पथ और जन्मभूमि पथ के निर्माण के लिए दो महीने अहम हैं, क्योंकि जुलाई से बरसात का सीजन शुरु हो जाएगा। जिससे काम प्रभावित हो सकता है। इसलिए इन कामों को दोनों शिफ्टों में कराया जाए।

घर बैठे आनलाइन बुकिंग कर सकेंगे श्रद्धालु

उन्होंने यह भी कहा कि सभी अधिकारी​ निर्माणाधीन कामों में व्यक्तिगत रूचि रखते हुए काम कराएं। वह भी इस भावना के साथ कि हम अयोध्या के निर्माण के साक्षी बनें। आने वाले दिनों में देश और विदेश से अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ेगी। उन्हें बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई जाए। यह हमारी जिम्मेदारी है। इसके लिए आनलाइन पोर्टल बनाकर अयोध्या स्थित सभी धर्मशालाओं में होम स्टे की सुविधा अभी से उपलब्ध कराई जाए। इसका प्रचार किया जाए। जिससे श्रद्धालु घर बैठे बुकिंग कर सकें। इसका प्रचार कराया जाए।

चीफ सेक्रेटरी ने ये भी निर्देश दिए

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal