UP: मौलाना रजवी बोले-भारत आने वाले 500 वर्षों तक नहीं बन सकता हिंदू राष्ट्र, धीरेंद्र शास्त्री और स्वामी प्रसाद को लेकर कही ये बात

ऑल इंडिया मुस्लिम जमात (All India Muslim Jamaat) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी (Maulana Shahabuddin Razvi Bareilvi) ने बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री और स्वामी प्रसाद मौर्य पर तीखा हमला बोला है।

बरेली। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात (All India Muslim Jamaat) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी (Maulana Shahabuddin Razvi Bareilvi) ने बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री और स्वामी प्रसाद मौर्य पर तीखा हमला बोला है। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि देश में दो शक्तियां देश को तोड़ने और नफरत फैलाने का काम कर रही हैं। एक धर्म के जरिए सियासी वजूद बनाने में जुटे हैं। दूसरे सपा के महासचिव के पद पर हैं।

धीरेंद्र शास्त्री और स्वामी प्रसाद मौर्य पर बरसे

Latest Videos

मौलाना बरेलवी ने कहा कि एक शख्स देश को हिंदू राष्ट्र बनाने का आंदोलन चला रहा है। दूसरा शख्स श्रीरामचरितमानस की तौहीन करता फिर रहा है, जो बहुसंख्यक आबादी की आस्था वाली किताब है। किताब के पन्नों को जलाया जा रहा है। ऐसी घटनाओं को उन्होंने साम्प्रदायिक दंगा कराने की साजिश करारते हुए इसे सामाजिक ताने बाने को बिखेरने वाला काम बताया।

केंद्र और प्रदेश सरकार से की ये मांग

उन्होंने दोनों के खिलाफ केंद्र और प्रदेश सरकार से कार्यवाही की मांग करते हुए कहा कि उनकी नफरत फैलाने वाली सभाओं पर बैन लगाया जाए। इनके पीछे की ताकतों की जांच कराई जाए, जो देश को हिंदू राष्ट्र बनाने पर तुली हैं। मौलाना बरेलवी ने दावा करते हुए कहा कि जम्हूरियत में भरोसा रखने वाला यह देश आने वाले 500 साल तक हिंदू राष्ट्र नहीं बन सकता है।

कौन हैं मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी?

दरअसल, मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी यूपी के बरेली के दरगाह आला हजरत से जुड़े संगठन ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। वह इस्लामिक रिसर्च सेंटर के संस्थापक और अखिल भारतीय तंजीम उलमा ए इस्लाम के राष्ट्रीय महासचिव भी हैं।

इसके पहले भी बागेश्वर बाबा पर कर चुक हैं टिप्पणी

आपको बता दें कि बीते जनवरी महीने में भी उन्होंने बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर हमला करते हुए कहा था कि वह नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं। यह भी कहा था कि यदि कोई मुस्लिम धर्म गुरु किसी गैर मुस्लिम का धर्म परिवर्तन करा दे, तो वह 24 घंटे में जेल चला जाता है। पर सरकार इनको लेकर तमाशबीन बनी हुई है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts