UP: मौलाना रजवी बोले-भारत आने वाले 500 वर्षों तक नहीं बन सकता हिंदू राष्ट्र, धीरेंद्र शास्त्री और स्वामी प्रसाद को लेकर कही ये बात

Published : May 24, 2023, 04:11 PM ISTUpdated : May 24, 2023, 04:13 PM IST
Maulana Shahabuddin Razvi Bareilvi

सार

ऑल इंडिया मुस्लिम जमात (All India Muslim Jamaat) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी (Maulana Shahabuddin Razvi Bareilvi) ने बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री और स्वामी प्रसाद मौर्य पर तीखा हमला बोला है।

बरेली। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात (All India Muslim Jamaat) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी (Maulana Shahabuddin Razvi Bareilvi) ने बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री और स्वामी प्रसाद मौर्य पर तीखा हमला बोला है। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि देश में दो शक्तियां देश को तोड़ने और नफरत फैलाने का काम कर रही हैं। एक धर्म के जरिए सियासी वजूद बनाने में जुटे हैं। दूसरे सपा के महासचिव के पद पर हैं।

धीरेंद्र शास्त्री और स्वामी प्रसाद मौर्य पर बरसे

मौलाना बरेलवी ने कहा कि एक शख्स देश को हिंदू राष्ट्र बनाने का आंदोलन चला रहा है। दूसरा शख्स श्रीरामचरितमानस की तौहीन करता फिर रहा है, जो बहुसंख्यक आबादी की आस्था वाली किताब है। किताब के पन्नों को जलाया जा रहा है। ऐसी घटनाओं को उन्होंने साम्प्रदायिक दंगा कराने की साजिश करारते हुए इसे सामाजिक ताने बाने को बिखेरने वाला काम बताया।

केंद्र और प्रदेश सरकार से की ये मांग

उन्होंने दोनों के खिलाफ केंद्र और प्रदेश सरकार से कार्यवाही की मांग करते हुए कहा कि उनकी नफरत फैलाने वाली सभाओं पर बैन लगाया जाए। इनके पीछे की ताकतों की जांच कराई जाए, जो देश को हिंदू राष्ट्र बनाने पर तुली हैं। मौलाना बरेलवी ने दावा करते हुए कहा कि जम्हूरियत में भरोसा रखने वाला यह देश आने वाले 500 साल तक हिंदू राष्ट्र नहीं बन सकता है।

कौन हैं मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी?

दरअसल, मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी यूपी के बरेली के दरगाह आला हजरत से जुड़े संगठन ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। वह इस्लामिक रिसर्च सेंटर के संस्थापक और अखिल भारतीय तंजीम उलमा ए इस्लाम के राष्ट्रीय महासचिव भी हैं।

इसके पहले भी बागेश्वर बाबा पर कर चुक हैं टिप्पणी

आपको बता दें कि बीते जनवरी महीने में भी उन्होंने बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर हमला करते हुए कहा था कि वह नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं। यह भी कहा था कि यदि कोई मुस्लिम धर्म गुरु किसी गैर मुस्लिम का धर्म परिवर्तन करा दे, तो वह 24 घंटे में जेल चला जाता है। पर सरकार इनको लेकर तमाशबीन बनी हुई है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ