पूर्व राष्ट्रपति कोविंद से लेकर अंबानी, बच्चन, तेंडुलकर तक पहले दिन करेंगे रामलला के दर्शन, जानें ट्रस्ट ने किन नामों पर लगाई मुहर

Published : Jan 21, 2024, 10:14 PM IST
Ram mandir pran pratishtha guest list

सार

प्राण-प्रतिष्ठा के लिए कई बड़ी हस्तियां अयोध्या पहुंच चुकी हैं और कइयों के पहुंचने का सिलसिला जारी है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के मुताबिक, समारोह में खेल, विज्ञान, कला, उद्योग और मनोरंजन जगत की नामचीन हस्तियां शामिल हो रही हैं।

Ayodhya Ram Mandir Pran Pratishtha Guest: 22 जनवरी को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के लिए कई VVIP's अयोध्या पहुंचे चुके हैं। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट और प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, अपने अपने क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने वाली कई बड़ी हस्तियां अयोध्या पहुंच रही हैं। इनमें खेल, विज्ञान, कला, उद्योग और मनोरंजन जगत की नामचीन हस्तियां शामिल हैं।

राजनीति जगत से इन लोगों के पहुंचने की सूचना

राजनीति जगत की बात करें तो अयोध्या पहुंचने वाले लोगों में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रतिभा पाटिल के अलावा पूर्व उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू, पूर्व स्पीकर मीरा कुमार, सुमित्रा महाजन और रविशंकर प्रसाद शामिल हैं।

व्यापार-उद्योग जगत की इन हस्तियों के पहुंचने की खबर

वहीं, व्यापार एवं उद्योग जगत से जो हस्तियां अयोध्या पहुंच रही हैं, उनमें मुकेश-नीता अंबानी, लक्ष्मी निवास मित्तल, नुस्ली वाडिया, गौतम अडानी, अजय पीरामल, अनिल अग्रवाल, रेखा झुनझुनवाला, आदि गोदरेज, L&T के चेयरमैन एएम नाइक, सुनील मित्तल और सुधा मूर्ति शामिल हैं।

खेल और विज्ञान जगत से ये सेलेब्रिटी पहुंच रहे अयोध्या

खेल जगत की बात करें तो भारत रत्न सचिन तेंदुलकर के अलावा विराट कोहली, रविन्द्र जडेजा, पीटी.ऊषा, सुनील गावस्कर, सायना नेहवाल और के शिवन अयोध्या में पहले दिन भगवान रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के साक्षी बनेंगे। वहीं, विज्ञान जगत से के कस्तूरीरंगन, मेट्रोमैन ई.श्रीधरन, शिक्षाविद टीवी मोहनदास पई अयोध्या पहुंच रहे हैं।

मनोरंजन की दुनिया से ये सेलेब्रिटी होंगे प्राण-प्रतिष्ठा में शामिल

बॉलीवुड से अयोध्या पहुंचने वालों में अमिताभ और उनके बेटे अभिषेक बच्चन, रजनीकांत, हेमा मालिनी,आशा भोंसले,उषा मंगेशकर, अरुण गोविल, प्रसून जोशी, शंकर महादेवन, सुभाष घई और अनुराधा पौडवाल शामिल हैं।

राम मंदिर के वास्तुकार सोमपुरा भी पहुंचेंगे

इसके अलावा सैन्य सेवा से मनोज मुकुंद नरवणे, एस पद्मनाभन, राम मंदिर के वास्तुकार चंद्रकांत भाई सोमपुरा, न्याय जगत से CJI डीवाई चंद्रचूड़, पूर्व सीजेआई शरद अरविंद बोबड़े, यूआर ललित, महेश जेठमलानी, तुषार मेहता, अरुण पुरी शामिल होंगे।

ये भी देखें :

अंदर से यूं दमक रहा राम मंदिर, 10 PHOTOS में देखें अयोध्या की भव्यता

Exclusive: अयोध्या में राम मंदिर की 10 सबसे विहंगम तस्वीरें, ये अलौकिक दृश्य कभी भूल नहीं पाएंगे

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

इंडिगो फ्लाइट लेट, फिर कैंसल! 5 घंटे की टेंशन ने छीन ली जान, अस्पताल में तोड़ा दम
CM योगी ने जनता दर्शन में सुनीं फरियादें, आर्थिक मदद व शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश