दलाई लामा से लेकर माधुरी दीक्षित तक आमंत्रित लेकिन राम मंदिर आंदोलन के अगुवा आडवाणी-जोशी को कहा जनवरी में मत आएं अयोध्या

राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि दोनों नेताओं को यहां जनवरी में नहीं आने का अनुरोध किया गया है।

Ayodhya Ram Mandir Pran Pratishtha: रामनगरी अयोध्या यहां बने भव्य राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के लिए पूरी तरह से तैयार है। देश-दुनिया के हजारों मेहमान, प्रभु श्रीराम की प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा में मौजूद रहेंगे। लेकिन राम मंदिर आंदोलन के अगुवा लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी इस ऐतिहासिक मौके पर उपस्थित नहीं होंगे। राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि दोनों बुजुर्ग नेताओं को यहां जनवरी में नहीं आने का अनुरोध किया गया है। भारी भीड़ को देखते हुए उनको यहां आने से मना किया गया है। चंपत राय ने दावा किया कि दोनों ने अनुरोध को स्वीकार कर लिया है।

पीएम नरेंद्र मोदी होंगे शामिल

Latest Videos

चंपक राय ने कहा कि 22 जनवरी को श्रीराम अभिषेक समारोह की तैयारी जोरों पर है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि तैयारियां 15 जनवरी तक पूरी हो जाएंगी और प्राण प्रतिष्ठा के लिए पूजा 16 जनवरी से शुरू होगी और 22 जनवरी तक चलेगी। उन्होंने आमंत्रित लोगों की विस्तृत सूची देते हुए कहा कि आडवाणी और जोशी स्वास्थ्य और उम्र संबंधी कारणों से अभिषेक समारोह में शामिल नहीं हो सकते हैं। आडवाणी अब 96 वर्ष के हैं और जोशी अगले महीने 90 वर्ष के हो जायेंगे। राय ने कहा कि पूर्व प्रधान मंत्री देवेगौड़ा से मिलने और उन्हें समारोह में आमंत्रित करने के लिए तीन सदस्यीय टीम का गठन किया गया है।

छह दर्शनों के शंकराचार्य आमंत्रित

चंपक राय ने कहा कि छह दर्शनों (प्राचीन विद्यालयों) के शंकराचार्य और लगभग 150 साधु-संत समारोह में भाग लेंगे। समारोह के लिए लगभग 4,000 संतों और 2,200 अन्य मेहमानों को आमंत्रित किया गया है। काशी विश्वनाथ, वैष्णो देवी जैसे प्रमुख मंदिरों के प्रमुखों और धार्मिक और संवैधानिक संस्थानों के प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है।

दलाई लामा से लेकर अमिताभ बच्चन तक आमंत्रित

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आध्यात्मिक नेता दलाई लामा, केरल की माता अमृतानंदमयी, योग गुरु बाबा रामदेव, सिने स्टार रजनीकांत, अमिताभ बच्चन, माधुरी दीक्षित, अरुण गोविल, फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर, प्रमुख उद्योगपति जैसे मुकेश अंबानी, अनिल अंबानी, प्रसिद्ध चित्रकार वासुदेव कामत, इसरो निदेशक नीलेश देसाई और कई अन्य प्रतिष्ठित हस्तियों आमंत्रित किया गया है।

48 दिनों तक मंडल पूजा

प्राण प्रतिष्ठा के बाद अनुष्ठान परंपराओं के अनुसार 24 जनवरी से 48 दिनों तक 'मंडल पूजा' आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि मंदिर 23 जनवरी को भक्तों के लिए खोला जाएगा। चंपक राय ने बताया कि अयोध्या में तीन से अधिक स्थानों पर अतिथियों के ठहरने की समुचित व्यवस्था की गयी है. इसके अलावा विभिन्न मठों, मंदिरों एवं गृहस्थ परिवारों द्वारा 600 कमरे उपलब्ध कराये गये हैं।

नगर आयुक्त विशाल सिंह ने कहा कि राम जन्मभूमि परिसर में 'राम कथा कुंज' गलियारा बनाया जाएगा जिसमें भगवान राम के जीवन की 108 घटनाओं को प्रदर्शित करने वाली झांकियां दिखाई जाएंगी।

यह भी पढ़ें:

पीएम मोदी ने दिखाई बनारस से नई दिल्ली तक दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी, देखिए पूरा टाइमटेबल

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान