राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा पर उठा विवाद, शंकराचार्य बोले- "एक मंदिर में दो बार प्राण प्रतिष्ठा कैसे?"

Published : Jun 04, 2025, 11:51 AM IST
ayodhya ram mandir second pran pratishtha dispute shankaracharya statement

सार

shankaracharya avimukteshwaranand on ram mandir: राम मंदिर में चल रहे तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर विवाद खड़ा हो गया है। शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने दोबारा प्राण प्रतिष्ठा पर सवाल उठाए हैं और इसे शास्त्र सम्मत नहीं बताया है।

ram mandir prana pratishtha controversy: अयोध्या में भव्य श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में चल रहे तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह ने जहां एक ओर श्रद्धालुओं को उत्साह से भर दिया है, वहीं दूसरी ओर इस आयोजन पर अब धार्मिक मतभेद और सवाल खड़े होने लगे हैं। 3 जून से शुरू हुआ यह उत्सव 5 जून को गंगा दशहरे के दिन सम्पन्न होगा, लेकिन इससे पहले ही संत समाज में विरोध और बहस की चिंगारी उठ चुकी है।

राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा, परकोटे में अन्य देवी-देवताओं की मूर्तियां

श्रीराम जन्मभूमि के पहले तल पर राम दरबार, जिसमें सीता, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न और हनुमान की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की जा रही है, के साथ-साथ परकोटे में शिवलिंग, गणपति, सूर्य, अन्नपूर्णा, भगवती और शेषावतार के मंदिरों में भी मूर्तियां स्थापित हो रही हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस समारोह के समापन दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

"एक ही मंदिर में दो बार प्राण प्रतिष्ठा कैसे?" शंकराचार्य का सवाल

ज्योतिष्पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने इस आयोजन पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि एक ही मंदिर में दो बार प्राण प्रतिष्ठा शास्त्र सम्मत नहीं मानी जाती। यदि पहली प्राण प्रतिष्ठा सही थी तो दूसरी की जरूरत क्यों? और अगर दूसरी हो रही है, तो क्या पहली में कोई त्रुटि हुई थी? यह स्वीकार करना होगा कि कहीं न कहीं कोई चूक हुई है।

शंकराचार्य ने यह भी कहा कि जब पहली प्राण प्रतिष्ठा हुई थी, उस समय मंदिर का निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ था, जो शास्त्रों के अनुसार गलत है। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि धार्मिक अनुष्ठानों का राजनीतिक उपयोग नहीं होना चाहिए।

पहले रामलला, अब राम दरबार क्या यह दोहराव शास्त्रसम्मत है?

पहली प्राण प्रतिष्ठा में गर्भगृह में केवल रामलला के बाल स्वरूप की मूर्ति स्थापित की गई थी, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य यजमान बने थे। जबकि अब दूसरी प्राण प्रतिष्ठा में राम परिवार और अन्य देवताओं की मूर्तियां स्थापित की जा रही हैं। यह क्रमिक स्थापना शास्त्रों के अनुकूल है या नहीं यही इस विवाद की जड़ है।

पहले भी उठा चुके हैं सवाल, अब फिर मचा बवाल

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद पहले भी राम मंदिर को लेकर राजनीतिक हस्तक्षेप और धार्मिक विधियों पर सवाल उठा चुके हैं। उन्होंने पहले भी प्रधानमंत्री के मुख्य यजमान बनने पर आपत्ति जताई थी। अब इस नए आयोजन को लेकर दिए गए उनके बयान ने एक बार फिर से धार्मिक और वैचारिक बहस को जन्म दे दिया है।

यह भी पढ़ें: राम मंदिर का शिखर बना स्वर्णमय! प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या में उमड़ा आस्था का सैलाब

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ