
Ayodhya special buses: रामनवमी के पावन पर्व पर अयोध्या नगरी एक बार फिर भक्ति, उत्साह और श्रद्धा के रंग में रंग गई है। देशभर से लाखों श्रद्धालु रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या पहुंच रहे हैं।
श्रद्धालुओं की भीड़ को संभालने और उन्हें सुविधाजनक यात्रा देने के लिए परिवहन निगम ने शनिवार से 120 मेला स्पेशल बसों की व्यवस्था की है। ये बसें 5 से 7 अप्रैल तक चलाई जाएंगी। बालूघाट पर एक अस्थायी बस स्टेशन भी स्थापित किया गया है रौनाही टोल टैक्स में बढ़ोतरी के कारण रोडवेज बसों के किराए में मामूली इजाफा किया गया है। अयोध्या से लखनऊ का किराया अब ₹194 और कानपुर का ₹363 हो गया है।
धूप और गर्मी से बचाव के लिए प्रशासन ने हनुमानगढ़ी मार्ग पर श्रृंगार हाट से हरिद्वारी बाजार होते हुए पूरे मार्ग पर टेंट व शामियाने लगाए हैं। दर्शनार्थियों के लिए रेलिंग से बनी कतारबद्ध लेन तैयार की गई है, जिनके बीच में कारपेट भी बिछाया गया है।
नजरबाग से कनक भवन तक के मार्ग में अस्थायी फाइबर केबिन लगाए गए हैं ताकि साफ-सफाई और सुविधा बनी रहे। प्रशासन और पुलिस विभाग मिलकर व्यवस्थाओं को सुचारू बनाए रखने में जुटे हुए हैं। बुधवार को 77,276 और गुरुवार को 81,777 श्रद्धालुओं ने रामलला के दर्शन किए। सप्तमी के दिन और अधिक भीड़ की संभावना है। प्रशासन ने प्रयागराज के कुंभ जैसे अनुभवों से सीख लेकर इस बार पहले से ही तैयारी पूरी कर ली है।
जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने कहा कि, “हमारा लक्ष्य है कि हर श्रद्धालु को अयोध्या में ऐसा अनुभव मिले जो वह जीवनभर याद रखे।” हर विभाग को जिम्मेदारी दी गई है कि कोई परेशानी न हो।
यह भी पढ़ें: 3 क्विंटल पंजीरी, 56 भोग और सोहर गान... ऐसा जन्मोत्सव पहले कभी नहीं देखा होगा
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।