पाकिस्तान के सिंध प्रांत से आई रामलला की पोषाक, ठंड से बचाव के लिए पहनेंगे अजरक

अयोध्या राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर देश के अलावा बाहरी देशों से भी कुछ न कुछ सौगात आ रही है। खास ये है कि पाकिस्तान के सिंध प्रांत से रामलला के लिए खास पोषाक आई है। इसमें ठंड को देखते हुए गर्म कपड़े भी हैं।

अयोध्या। राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी अयोध्यानगरी में पूरे जोरशोर से चल रही है। 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया जाना है। ऐसे में देश के कोने-कोने के अलावा विदेशों और पड़ोसी मुल्कों से भी राममंदिर और रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में सहभागी बनने को लेकर सहयोग दिया जा रहा है। 

पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से आई रामलला की पोषाक
ऐसे में पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के सिंध प्रांत से रामलला के लिए पोषाक भेजी गई है। सिंध प्रांत से आए संतों ने शनिवार को रामलला की पोषाक भेंट करने के साथ राम मंदिर निर्माण पर खुशी जताई है। भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर उत्साह देश-दुनिया के साथ पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी दिख रहा है।

Latest Videos

राम लला के लिए आई गर्म कपड़ों की पोषाक
शनिवार को पाकिस्तान से सिंधी समाज के लोगों का एक जत्था अयोध्या आया है। पाक से आए सिंध समाज के लोगों ने रामलला को पोशाक भेंट की है। सर्दी के मौसम को देखते हुए रामलला के लिए गर्म कपड़ों की पोषाक लाई गई है। सिंधी समाज में इस पोषाक को अजरक के नाम से जाना जाता है। 

51 वैदिक ब्राह्मणों ने की पोषाक की पूजा
पाकिस्तान के सिंध प्रांत के भक्तों की ओर से आई पोशाक को रामलला को समर्पित करने से पूर्व रामनगर स्थित देवालय में 51 वैदिक ब्राह्मण की ओर से उसका पूजन किया गया। सिंधी समाज की ओऱ से रामलला को पोशाक समर्पित की गई है। 

पढ़ें अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले थाईलैंड से मिलेगी मिट्टी, कार्यक्रम का होगा लाइव टेलीकास्ट

सिंध की सम्मानित चादर होती है अजरक 
पाकिस्तान के सिंध से आई पोशाक रामलला को समर्पित की गई है। भगवान को अजरक समर्पित किया गया है। अजरक सिंध समाज की बहुत सम्मानित चादर होती है। इसका वस्त्र बनाकर भगवान को समर्पित करना सौभाग्य की बात है।

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts