उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में कंडक्टर ने एक यात्री को बस से नीचे फेंक दिया। यात्री की बस के पिछले पहिये के नीचे आने से मौके पर ही मौत हो गई। कंडक्टर का यात्री से टॉयलेट जाने के लिए बस रुकवाने की बात पर विवाद हुआ था।
बरेली। यूपी के बरेली जिले में मामूली विवाद पर कंडक्टर ने चलती बस से एक युवक को नीचे फेंक दिया। बस से नीचे गिरते ही वाहन का पिछला पहिया युवक के ऊपर चढ़ गया जिससे उसकी मौत हो गई। मजदूर की मौत के बाद ड्राइवर और कंडक्टर बस छोड़कर मौके से भाग निकले। बस के बाकी यात्रियों और राहगीरों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बस कब्जे में लेने के साथ शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बरेली से राजस्थान जा रहा था यात्री परिवार के साथ
पीलीभीत जनपद के जहानाबाद थाना क्षेत्र के रामनगर गांव निवासी विजयपाल दिवाली की छुट्टी में घर आया था। वह राजस्थान में मजदूरी करता था। शुक्रवार रात को वह बरेली से राजस्थान बस से जा रहा था। विजयपाल पत्नी और भतीजे को साथ एक प्राइवेट बस से जयपुर के लिए रवाना हुआ था। देर रात जब बस बरेली पहुंची तो विजयपाल ने ड्राइवर से बस रोकने के लिए कहा। विजयपाल ने कहा कि उसे टॉयलेट जाना है।
टॉयलेट जाने के लिए बस नहीं रोकने पर हुआ था झगड़ा
इस पर कंडक्टर ने बस रोकने से मना कर दिया। जब विजयपाल ने कहा उसे टॉयलेट जाना है जल्दी बस रोका तो कंडक्टर का उससे झगड़ा होने लगा। इस दौरान बरेली के पीलीभीत बाईपास के पास संजय नगर मोड़ पर कंडक्टर ने बस से धक्का दे दिया। बस से गिरते ही विजयपाल गाड़ी के पिछले पहिया के नीचे आ गया और उसकी मौत हो गई।
पति का शव देख पत्नी हुई बेसुध
इस पर ड्राइवर और कंडक्टर ने तुरंत बस रोकी औऱ विजयपाल को खून से लथपथ सड़क पर बेसुध देखकर वे भाग निकले। सड़क पर पति की लाश पड़ी देख पत्नी के होश उड़ गए। राहगीरों की सूचना पर पुलिस पहुंची औऱ बस को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।