पहली बारिश में धस गया अयोध्या का रामपथ, UP सरकार ने 6 इंजीनियरों को हटाया, गुजरात की कंपनी को थमाया नोटिस

बारिश की दस्तक के साथ ही अयोध्या का रामपथ धस जाने से हड़कंप मच गया है। इस मामले में यूपी सरकार ने 6 इंजीनियरों को निलंबित कर दिया है। जबकि खराब काम के लिए गुजरात की कंपनी को भी नोटिस थमा दिया है।

अयोध्या. उत्तरप्रदेश सहित अन्य राज्यों में अभी बारिश ने दस्तक ही दी है। ऐसे में यही कहा जा सकता है कि पहली ही बारिश में अगर कोई सड़क धस गई तो पूरी बारिश कैसे झेलेगी। जबकि अभी बारिश का पूरा सीजन बाकी है। ऐसे में यूपी सरकार ने रामपथ ​के निर्माण में हुए भ्रष्टाचार को लेकर 6 इंजीनियरों को निलंबित कर दिया है। वहीं गुजरात की निर्माण कंपनी को भी नोटिस भेज दिया है।

सड़क पर हो गए गड्डे

Latest Videos

अयोध्या में भारी बारिश के चलते रामपथ कई जगह से धस गया है। जगह जगह गड्डे हो गए हैं। ऐसे में साफ नजर आ रहा है कि अयोध्या में हुए निर्माण कार्य में जमकर भ्रष्टाचार हुआ है। इस भ्रष्टाचार के खिलाफ यूपी सरकार ने तुंरत एक्शन लिया है। लोक निर्माण विभाग और जल निगम के अफसरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। जिसके तहत करीब 6 इंजीनियरों को निलंबित कर दिया गया है। इसी के साथ गुजरात की निर्माण कंपनी को भी नोटिस थमा दिया गया है।

भ्रष्टाचार में शामिल ये अफसर

बताया जा रहा है कि रामपथ के निर्माण में हुए भ्रष्टाचार में यूं तो कई लोग शामिल है। जिसमें से अधिशासी अभियंता ध्रुव अग्रवाल, सहायक अभियंता अनुज देशवाल, कनिष्ठ अभियंता प्रभात पांडे, जल निगम के अधीशासी अभियंता आनंद कुमार दुबे, सहायक अभियंता राजेंद्र कुमार यादव सहित कनिष्ठ अभियंता मोहम्मद शाहिद भी शामिल हैं। इन सभी इंजीनियरों को अपने पद से मुक्त कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: हारे के सहारे खाटू श्याम के दर्शन का ये है सबसे अच्छा समय

छह माह भी नहीं चली सड़क

आपको बतादें कि अयोध्या राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह हुए अभी छह माह भी नहीं बीते हैं और निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे हैं। क्योंकि रामपथ की सड़क पर जगह जगह गड्डे हो गए हैं। क्योंकि वह पहली ही बारिश में धस गया है। इससे साफ नजर आ रहा है कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा गया है। बल्कि लीपापोती कर दी गई है। तभी तो बारिश आते ही सड़क पर गड्डे ही गड्डे हो गए हैं। ऐसे में सड़क पूरी बारिश कैसे झेलेगी, चिंता का विषय है।

यह भी पढ़ें: कहां से आया फर्जी इंस्पेक्टर के पास इतना पैसा, किराये के कमरे में मिला धन

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar