श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह: जगह-जगह टी स्टॉल-लंगर-अलाव, तीर्थक्षेत्रपुरम में लगेंगे 4 मोबाइल टॉवर, ई-रिक्शा भी चलेंगे

अयोध्‍या श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद भी 48 दिन तक मंडल पूजा होगी। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने समारोह की व्यवस्थाओं के बारे में सिलसिलेवार जानकारी दी।

अयोध्या। श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को देखते हुए 22 जनवरी को अयोध्या में जगह-जगह टी स्टॉल-लंगर-अलाव की व्यवस्था रहेगी। तीर्थक्षेत्रपुरम में मोबाइल नेटवर्क के लिए 4 मोबाइल टॉवर लगाए जाएंगे। एम्बुलेंस और ई-रिक्शा की भी व्यवस्था रहेगी। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चम्पतराय ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 16 जनवरी से प्राण—प्रतिष्ठा समारोह का पूजन शुरु होगा, जो काशी के गणेश्वर शास्त्री द्राविड़ और लक्ष्मीकांत दीक्षित कराएंगे।

भगवान राम मूर्ति का चयन कैसे?

Latest Videos

श्रीराम प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के बाद 48 दिन तक मंडल पूजा होगी। जिसकी अगुवाई विश्वप्रसनन तीर्थ जी करेंगे। अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए तीन मूर्तिकारों की बनाई जा रही मूर्तियों में से एक का चयन होगा, जो भी मूर्तिकार 5 साल के बालक की कोमलता मूर्ति में उकेरने में सफल होगा। उसी की मूर्ति भगवान श्रीराम के विग्रह के रूप में चुनी जाएगी।

बाग बिजैसी मे लगेंगे जियो के 4 मोबाइल टॉवर

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान बाग बिजैसी इलाके में काफी संख्या में संत ठहरेंगे। उस दौरान भीड़ की वजह से मोबाइल नेटवर्क की परेशानी न हो। इसलिए तीर्थपुरम क्षेत्र में चार मोबाइल टॉवर लगाने की योजना है। जियो कंपनी ने इसके लिए सहमति दे दी है।

श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में श्रमिक भी होंगे शामिल

ट्रस्ट के महामंत्री चम्पतराय ने बताया कि श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में ​सभी परम्पराओं के साधु-सन्तों और निर्माण श्रमिकों की भी भागीदारी होगी। कई देशों के प्रतिनिधि और किसी भी क्षेत्र में देश का सम्मान बढ़ाने वाले प्रमुख लोगों को आमंत्रित किया गया है।

2200 गृहस्थ समेत इन शख्सियतों को भेजा गया आमंत्रण

—4000 संत

—सभी शंकराचार्य और महामण्डलेश्वर

—सिख और बौद्ध पंथ के शीर्ष संत

—स्वामी नारायण, आर्ट ऑफ लिविंग, गायत्री परिवार

—मीडिया, खेल, किसान और कला जगत की प्रमुख हस्तियां

—2200 गृहस्थ

—1984 से 1992 के बीच सक्रिय पत्रकार

—हुतात्माओं के परिजन

—लेखक, साहित्यकार, कवि

—धार्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक संस्थाओं के पदाधिकारी

—उद्योगजगत के लोग

—पूर्व पीएम, सेना के अधिकारी

—एल. एण्ड टी. टाटा, अंबानी, अडानी ग्रूप के शीर्ष लोग

श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में पार्किंग का क्या है इंतजाम?

चंपत राय ने बताया कि सरकारी व्यवस्था के अलावा ट्रस्ट की तरफ से पार्किंग का इंतजाम भी किया गया है। ये व्यवस्था बाग बिजैसी, हाइवे के पास मैदान, रामसेवकपुरम और कारसेवकपुरम में की गई है। मेहमानों को कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने के लिए विद्यालयों की 100 छोटी बसे रहेंगी। ई-रिक्शा, कार्ट और एंबुलेंस का भी अरेंजमेंट रहेगा।

पाइंट्स में जानें श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अरेंजमेंट्स?

—चंपत राय ने बताया कि कारसेवकपुरम में एक हजार आवास तैयार है।

—नृत्यगोपाल दास जी के योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र में 850 लोगों के ठहरने की व्यवस्था।

—अयोध्या के मठ, मंदिर, धर्मशाला और परिवारों में 600 लोगों के रहने की व्यवस्था।

—परिवारों ने अपने यहां लोगों को ठहराने की सहमति दी है।

—तीर्थक्षेत्रपुरम (बाग बिजैसी) में टिन का नगर बसा।

—बाग बिजैसी में 6-6 नलकूप और रसोई घर, 10 बिस्तरों वाला अस्पताल रहेगा।

—देशभर के लगभग डेढ़ सौ चिकित्सक सेवा देंगे।

—नगर के हर कोने में लंगर, भोजनालय, भण्डारा, अन्नक्षेत्र की व्यवस्था।

—कई स्थानों पर चाय और साथ में कुछ खाने की व्यवस्था।

—2 हजार शौचालयों का निर्माण विचाराधीन।

—ठंडी को देखते हुए अलाव की व्यवस्था।

ये भी पढें-राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले तमिल-पुड्डचेरी के लोगों का अयोध्या में होगा स्वागत, किए जा रहे ये खास इंतजाम

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts