राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले तमिल-पुड्डचेरी के लोगों का अयोध्या में होगा स्वागत, किए जा रहे ये खास इंतजाम

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले तमिलनाडु और पुड्डुचेरी के 1200 से ज्यादा लोगों को अयोध्या की यात्रा कराई जाएगी। आईआरसीसीटी और पर्यटन विभाग अयोध्या में उनका स्वागत करेगा।

 

अयोध्या। श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले तमिलनाडु और पुड्डुचेरी के लोग अयोध्या आ रहे हैं। आईआरसीटीसी और पर्यटन विभाग उनकी स्वागत की तैयारी कर रहा है। ​दक्षिण भारत राज्य से आने वाले यात्रियों के लिए कल्चरल प्रोग्राम और ठहराने का इंतजाम किया गया है। यह यात्री ऐतिहासिक और आध्यात्मिक जगहों पर भ्रमण करेंगे और अपने वर्किंग एरिया से जुड़े लोगों के साथ बातचीत भी करेंगे।

17 से 31 दिसम्बर तक भ्रमण पर रहेंगे यात्री

Latest Videos

आईआरसीटीसी (IRCTC) के पर्यटन प्रबंधक नवनीत गोयल कहते हैं कि 17 से लेकर 31 दिसम्बर तक तमिलनाडु के यात्री अयोध्या भ्रमण पर रहेंगे। 19 दिसम्बर से इनके भ्रमण का कार्यक्रम अयोध्या में शुरु हो रहा है। 31 दिसम्बर तक कुल 7 ग्रुप अयोध्या आएंगे। हर ग्रुप में 216-216 लोग रहेंगे। उनमें शिक्षक, पेशेवर, आध्यात्मिक, किसान-कारीगर, लेखक और व्यापारी व व्यवसायी होंगे। 19 दिसम्बर से हर 'अल्टरनेट-डे' पर एक ग्रुप आएगा। जिसका अयोध्या में स्वागत किया जाएगा और उन्हें यहां की संस्कृति से प​रिचित कराया जाएगा। तिरूपति होटल में उनके रूकने का इंतजाम किया गया है।

1200 से ज्यादा यात्री

नवनीत गोयल कहते हैं 216 लोगों का ग्रुप काशी तमिल संगमम के तहत आ रहा है। 1200 से ज्यादा यात्री वाराणसी, प्रयागराज और अयोध्या की यात्रा करेंगे। सभी यात्री वाराणसी से बस द्वारा अयोध्या आएंगे। आपको बता दें कि इस कार्यक्रम का मकसद एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत उत्तर और दक्षिण भारत की संस्कृतियों के बीच संबंधों को मजबूत बनाना है।

ठहराने और भोजन का भी प्रबंध

अयोध्या के पर्यटन अधिकारी आरपी यादव कहते हैं कि दक्षिण भारत से आए यात्रियों का बस स्टेशन पर फूल माला पहनाकर स्वागत किया जाएगा। उन्हें परिवहन निगम के आडिटोरियम में ले जाया जागएा। सांस्कृतिक कार्यक्रम भी कराया जाएगा। फिर उन्हें होटल में ठहराने और खाना खिलाने की भी व्यवस्था करनी है। यह आईआईटी मद्रास और बीएचयू का ज्वाइंट वेंचर है।

ये भी पढें-Exclusive: राम के रंग में ऐसा रंगे रामफल कि छूटी गवर्नमेंट जॉब, मुस्लिमों की कारसेवा से इंस्पायर...रामनगरी के होकर रह गए

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts