आजम खान IT Raids: सपा लीडर के खिलाफ ₹800 करोड़ की टैक्स चोरी के सबूत, पढ़िए 3 दिन क्या हुआ?

उत्तर प्रदेश की सपा सरकार में मंत्री रहे आजम खान के ठिकानों पर आयकर विभाग के छापे के बाद ₹800 करोड़ की टैक्स चोरी का शक है। 13 सितंबर की सुबह आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी शुरू की थी, जो शुक्रवार देर शाम तक चलती रही। 

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की सपा सरकार में मंत्री रहे आजम खान के ठिकानों पर आयकर विभाग के छापे के बाद ₹800 करोड़ की टैक्स चोरी का शक है। 13 सितंबर की सुबह आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी शुरू की थी, जो शुक्रवार देर शाम तक चलती रही। इन तीन दिनों की कार्रवाई के दौरान आयकर टीम को कई ऐसे डाक्यूमेंट्स हाथ लगे हैं, जिनसे पता चलता है कि आजम खान ने ब्लैक मनी को तरीके से ठिकाने लगाया था।

आजम खान आयकर छापा, 10 पॉइंट्स में पढ़िए टैक्स चोरी की पूरी कहानी

Latest Videos

1.आयकर की टीम 13 सितंबर की सुबह 7 बजे उत्तर प्रदेश के रामपुर में जेल रोड स्थित आजम खान के आवास पर पहुंची थी। आयकर अधिकारियों ने शुक्रवार शाम को अपनी तलाशी पूरी की।

2. आयकर विभाग को समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान और उनसे जुड़े लोगों पर तीन दिनों तक छापेमारी के बाद 800 करोड़ रुपये से अधिक की कर चोरी का संदेह है। 15 सितंबर को आयकर अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

3.शुक्रवार शाम करीब 7 बजे आयकर टीम के चले जाने के बाद आजम खान मीडिया के सामने आए और सिर्फ इतना कहा-"यह आयकर विभाग का छापा था। वे तीन दिनों तक यहां रहे। उन्होंने तलाशी ली और सवाल पूछे।" हालांकि आजम खान ने और कुछ बोलने से मना कर दिया।

4.13 सितंबर को आयकर विभाग ने आजम खान के खिलाफ टैक्स चोरी की जांच के तहत उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में 30 से अधिक परिसरों पर छापेमारी की थी।

5. आयकर विभाग के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, विभाग ने पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश के कुछ परिसरों के अलावा उत्तर प्रदेश के रामपुर, सहारनपुर, लखनऊ, गाजियाबाद और मेरठ में छापेमारी की थी।

6.गाजियाबाद में आयकर विभाग ने बुधवार को राजनगर कॉलोनी स्थित एक आवास पर छापा मारा था। यह घर एकता कौशिक का है, जो आजम खान के परिवार की करीबी बताई जाती हैं। सूत्रों ने कहा कि आयकर जांच खान और उनके परिवार के सदस्यों द्वारा संचालित कुछ ट्रस्टों से संबंधित है।

7.आयकर विभाग की जांच के दायरे में आजम खान की अध्यक्षता वाले मुहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय के अलावा लोक निर्माण विभाग और जिला पंचायत कार्यालय तक आए।

8. भाजपा नेता और विधायक आकाश सक्सेना ने आजम खान के मौलाना मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट में भारी गड़बड़ियों की शिकायत की थी। आरोप है कि आजम खान ने सपा सरकार में मंत्री रहते हुए 2012 में भारी गड़बड़ियां कीं।

9. हालांकि सपा लीडर अखिलेश यादव ने इन छापों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा सरकार पर तानाशाही और केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करन का आरोप लगाया था।

10. रामपुर से 10 बार MLA और 2 बार सांसद रहे आजम खान की फैमिली पर 300 से अधिक मुकदमे चल रहे हैं। आजम की पत्नी डॉ. ताज़िन फातिमा भी सांसद-विधायक रही हैं। बेटा अब्दुल्ला आजम भी MLA था।

यह भी पढ़ें

आजम खान IT Raid:10 पॉइंट में पढ़ें नोटबंदी से शुरू हुए करप्शन की कहानी

नोटबंदी के दौरान आजम खान के जौहर अली ट्रस्ट को ₹22.22 करोड़ का चंदा मिला।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts