
आजमगढ़. समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव की मंगलवार को आजमगढ़ में रैली थी। जिसमें काफी संख्या में सपा समर्थक जुटे। भीड़ अधिक होने के कारण अचानक भीड़ बेकाबू हो गई। इस कारण अखिलेश यादव की रैली में भगदड़ मच गई। अचानक मची भगदड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस ने लाठियां भी चलाई।
अधिक भीड़ के कारण मच रही भगदड़
जानकारी के अनुसार यूपी में अखिलेश यादव की कई रैलियों में भीड़ अधिक होने के कारण भगदड़ मच रही है। आजमगढ़ से पहले फूलपुर, संतकबीर नगर में आयोजित रैलियों में भी भगदड़ मची थी। ऐसे में पुलिस ने कई लोगों को लाठियों के माध्यम से खदेड़ा भी ताकि किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति नहीं बने।
लाउडस्पीकर भी गिरा, लोगों पर चढ़कर निकले लोग
भीड़ अधिक हो जाने व भगदड़ मचने के कारण जो लोग शांति से रैली में शामिल थे। वे भी घबरा गए और अपने आप को सुरक्षित रखने के लिए यहां वहां भागकर जान बचाते नजर आए। इस कारण लाउड स्पीकर भी अपने स्टेंड से गिर गए। पुलिस द्वारा लाठियां चलाने के कारण कुछ सपा कार्यकर्ता अपने आप ही साइड हो गए।
यह भी पढ़ें : सेक्स टॉयज के दर्द ने कर दिया था परेशान, डॉक्टरों को भी बाहर निकालने में छूट गए पसीने
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव की रैली पर आयोजित जनसभा के दौरान पांडाल के नीचे खड़े लोगों ने भगदड़ मचा दी। इस कारण पुलिस को लोगों को रोकने के लिए लाठियां चलानी पड़ी।
यह भी पढ़ें : एक आदमी की चार औरत, दो बीवियां, दो गर्लफ्रैंड, मजे से बीत रही थी लाइफ, जिदंगी में आ गई चौथी...
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।