UP में रात को FREE में मिल रही थी साड़ियां, लेने के​ लिए टूट पड़ी महिलाएं

चुनाव से पहले भाजपा प्रत्याशी ने महिलाओं को साड़ी बांटी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में महिलाएं साड़ी लेकर जाती हुई नजर आ रही है। इस वीडियो के माध्यम से विपक्ष भाजपा पर हमला बोल रहा है।

बलिया. उत्तरप्रदेश की ​बलिया लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी नीरज शेखर द्वारा साड़ी बांटने का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि ये वीडियो जनसभा के बाद का है। जिसमें खुद भाजपा प्रत्याशी और पूर्व पीएम के बेटे नीरज शेखर साड़ियां बांटते नजर आ रहे हैं। साड़ी बंटने की खबर सुनते ही महिलाओं की लाइन लग गई थी।

साड़ी लेने महिलाओं की लगी होड़

Latest Videos

चुनावी दौर में जब फ्री में साड़ी मिलने की खबर मिली तो साड़ी लेने के लिए महिलाओं की लाइन लग गई। हालात यह हो गए कि साड़ी बांटने वालों को भी मुश्किल का सामना करना पड़ा। क्योंकि उन्हें खुद समझ नहीं आ रहा था कि किसने ले ली और किसे देना बाकी है। ऐसे में महिलाओं में भी साड़ी लेने की होड़ मची थी। उन्हें लग रहा था कि कहीं ऐसा न हो कि मैं छूट जाउं। बताया जा रहा है कि साड़ी काफी देर तक बांटी गई।

हैबतपुर गांव में बांटी साड़ियां

साड़ियां बांटने का वीडियो बलिया क्षेत्र के अंतर्गत आनेवाले ग्राम हैबतपुर का बताया जा रहा है। यहां जनसभा का आयोजन हुआ था। जनसभा होने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा प्रत्याशी भी साड़ियां बांटते हुए नजर आए।

यह भी पढ़ें : सेक्स टॉयज के दर्द ने कर दिया था परेशान, डॉक्टरों को भी बाहर निकालने में छूट गए पसीने

आचार संहित का उल्लंघन

आपको बतादें कि चुनावी दौर में किसी भी प्रकार की सामग्रियां बांटना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना जाता है। ऐसे में खुद भाजपा प्रत्याशी साड़ियां बांटते नजर आए। इस मामले में पुलिस का कहना है कि एसडीएम सदर, सीओ सिटी और एफएसटी की टीम द्वारा मामले की जांच की जा रही है। जांच की रिपोर्ट के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। हालांकि इस मामले में ग्राम प्रधान नरेंद्र सहित तीन लोगों के खिलाफ नामजद और पांच अज्ञात लोगों के खिलाफकेस दर्ज हुआ है।

यह भी पढ़ें : एक आदमी की चार औरत, दो बीवियां, दो गर्लफ्रैंड, मजे से बीत रही थी लाइफ, जिदंगी में आ गई चौथी...

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde