आगरा में कारोबारी के घर से मिले नोट बेहद खास, 500 की हर गड्डी पर है अनोखा निशान

आगरा में जूता कारोबारियों के ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी करके अकूत पैसे का खुलासा किया है। सिर्फ एक कारोबारी रामनाथ डंग के घर से इतना पैसा मिला है कि पूरे देश में हड़कंप मच गया। बेड-अलमारी से लेकर किचन और स्टोर रूम तक में पैसा भरा पड़ा था।

 

आगरा. उत्तर प्रदेश के आगरा में जूता बनाने वाली कंपनी के मालिक रामनाथ डंग के ठिकानों पर तीन दिन तक चली इनकम टैक्स की छापेमारी पूरी हो गई। बताया जा रहा है कि रेड में 60 करोड़ रुपए से अधिक रूपए मिले हैं। वहीं इस छापे के दौरान कई हैरान करने वाले खुलासे हुए हैं। कारोबारी के घर से इतनी संपत्ति मिली है कि नोट गिनने वाली मशीन ही खराब हो गई। वहीं 500-500 के नोटों की गड्डियों की संख्या देखकर इनकम टैक्स के अफसर भी दंग रह गए।

सभी गड्डियों पर एक खास तरह का निशान

Latest Videos

छापेमारी में एक हैरान करने वाली बात सामने आई है। कारोबारी के बेड-अलमारी और तिजोरी से जो 500-500 के नोटों की गड्डियां मिली हैं वह एक जैसी स्टाइल की हैं। हर नोट की गड्डी पर एक खास तरह का निशान बनाया हुआ है। जिसके बारे में अभी खुलासा नहीं हो सका है। जितनी भी गड्डियां मिली उन पर स्लिप एक ही तरह से लगी है। रबड़ भी सभी गड्डियों में एक ही तरह से बांधी गई है। इसलिए आयकर विभाग के अफसरों को लग रहा है कि यह सारा पैसा किसी एक व्यक्ति के यहां से आई होंगी। इसलिए अफसर उसका पता लगाने में जुट गए हैं।

आगरा शू कारोबारी के पास कहां से आया इतना पैसा

अब सवाल खड़ा हो रहा है कि शू कारोबारी के पास आखिर इतना पैसा कहां से आया होगा। क्योंकि जूते के बिजनेस से वह इतना पैसा नहीं कमा सकता है। हालांकि अधिकारी इसका पता भी लगा रहे हैं कि बीके शूज का टर्नओवर कितना बड़ा है। लेकिन सवाल यही है कि 20 साल में वह कैसे इतनी अकूत संपत्ति कमा सकता है। कहीं यह रकम किसी बड़े सौदे या दो नंबर के डील की तो नहीं। या फिर यह पैसा हवाला का भी हो सकता है। वहीं किसी नेता की भी यह रकम हो सकती है। फिलहाल कारोबारी से पूछताछ की जा रही है, जल्द ही सारी कहानी सामने आ जाएगी।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय