
आगरा. उत्तर प्रदेश के आगरा में जूता बनाने वाली कंपनी के मालिक रामनाथ डंग के ठिकानों पर तीन दिन तक चली इनकम टैक्स की छापेमारी पूरी हो गई। बताया जा रहा है कि रेड में 60 करोड़ रुपए से अधिक रूपए मिले हैं। वहीं इस छापे के दौरान कई हैरान करने वाले खुलासे हुए हैं। कारोबारी के घर से इतनी संपत्ति मिली है कि नोट गिनने वाली मशीन ही खराब हो गई। वहीं 500-500 के नोटों की गड्डियों की संख्या देखकर इनकम टैक्स के अफसर भी दंग रह गए।
सभी गड्डियों पर एक खास तरह का निशान
छापेमारी में एक हैरान करने वाली बात सामने आई है। कारोबारी के बेड-अलमारी और तिजोरी से जो 500-500 के नोटों की गड्डियां मिली हैं वह एक जैसी स्टाइल की हैं। हर नोट की गड्डी पर एक खास तरह का निशान बनाया हुआ है। जिसके बारे में अभी खुलासा नहीं हो सका है। जितनी भी गड्डियां मिली उन पर स्लिप एक ही तरह से लगी है। रबड़ भी सभी गड्डियों में एक ही तरह से बांधी गई है। इसलिए आयकर विभाग के अफसरों को लग रहा है कि यह सारा पैसा किसी एक व्यक्ति के यहां से आई होंगी। इसलिए अफसर उसका पता लगाने में जुट गए हैं।
आगरा शू कारोबारी के पास कहां से आया इतना पैसा
अब सवाल खड़ा हो रहा है कि शू कारोबारी के पास आखिर इतना पैसा कहां से आया होगा। क्योंकि जूते के बिजनेस से वह इतना पैसा नहीं कमा सकता है। हालांकि अधिकारी इसका पता भी लगा रहे हैं कि बीके शूज का टर्नओवर कितना बड़ा है। लेकिन सवाल यही है कि 20 साल में वह कैसे इतनी अकूत संपत्ति कमा सकता है। कहीं यह रकम किसी बड़े सौदे या दो नंबर के डील की तो नहीं। या फिर यह पैसा हवाला का भी हो सकता है। वहीं किसी नेता की भी यह रकम हो सकती है। फिलहाल कारोबारी से पूछताछ की जा रही है, जल्द ही सारी कहानी सामने आ जाएगी।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।