आजमगढ़: शादी के लिए लड़की देखने गए युवक हुए किडनैप, आरोपियों ने मांगी एक लाख रुपए की फिरौती

Published : Feb 19, 2023, 12:57 PM IST
kidnap

सार

यूपी के आजमगढ़ में शादी के लिए लड़की देखने गए युवक किडनैप हो गए। इस मामले में आरोपियों ने एक लाख रुपए की डिमांड की है। मामले को लेकर पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार भी कर लिया है।

आजमगढ़: लड़की देखने पहुंचे 3 युवकों को बदमाशों ने असलहे के दम पर किडनैप कर लिया। उन्हें मुक्त करने के लिए परिजनों से एक लाख रुपए की डिमांड की गई है। बदमाश अपनी प्लानिंग में कामयाब हो पाते उससे पहले ही पुलिस ने उनकी घेराबंदी कर ली। आरोपियों को कार, तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। इस बीच शौच के बहाने निकाला किडनैप हुआ एक शख्स भी बदमाशों के चंगुल से फरार होकर सीधे महाराजगंज थाने पहुंच गया। पुलिस मामले में शामिल अन्य लोगों की खोजबीन में भी जुटी हुई है।

जमकर पिटाई के बाद परिजनों से मांगे गए पैसे

प्राप्त जानकारी के अनुसार मथुरा जनपद के रहने वाले जमुनापार थाना अंतर्गत क्षेत्र के सिहुरा गांव के सुरेश कुमार मौसेरे भाई अशोक कुमार और रमाकांत के साथ लड़की देखने गए थे। लड़की वालों के द्वारा मुंह दिखाई की रस्म बुढऊ बाबा मंदिर में होने की बात कही गई। इसके बाद सुरेश, अशोक, रमाकांत और लड़की वालों के पहुंचने से पहले ही मंदिर जा पहुंचे। वहां इंतजार के दौरान ही कुछ बदमाश भी आ धमके। असलहे के दम पर वह तीन युवकों को उठाकर पुरुषोत्तम गांव के पास मकान में ले गए। यहां किडनैप किए गए लोगों की जमकर पिटाई की गई और उनके परिजनों से पैसे की मांग की गई।

लड़की पक्ष के लोगों का नहीं मिला कोई हस्तक्षेप

बदमाशों के चंगुल से सुरेश किसी तरह से शौच के बहाने से वहां से निकलकर फरार हो गए। इसके बाद वह सीधा पुलिस के पास पहुंचा। बदमाश कोई नया ठिकाना खोज पाते उससे पहले ही पुलिस ने घेराबंदी शुरू की और आरोपित अविनाश सिंह और रोहित सिंह को दबोच लिया। मामले को लेकर थानाध्यक्ष कमल कांत वर्मा ने जानकारी दी कि केस दर्ज कर पड़ता की जा रही है। वहीं इस घटना में लड़की पक्ष के लोगों का कोई भी हस्तक्षेप फिलहाल अभी तक सामने नहीं आया है। मामले में पुलिस पड़ताल में जुटी हुई है। घटना के पीछे और कौन लोग हैं उनकी भी जांच की जा रही है।

'पुत्री का रेप करना चाहता था पिता' पति की पीट-पीटकर हत्या करने के बाद रातभर शव के पास बैठकर रोती रहीं मां-बेटी

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

BHU के 13,650 छात्रों को डिग्री, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में रहा डॉ. वी.के. सारस्वत का बयान
“आपकी बच्ची हमारे पास है” 16 साल की बच्ची अचानक गायब, फिर वकील को आया धमकी भरा मैसेज