दादा ने पोती से किया रेप, 10 रुपए का नोट देकर बोला- मम्मी को कुछ भी मत बताना

यूपी के गोरखपुर में मासूम के साथ रेप का मामला सामने आया है। आरोपी बाबा ने पोती को 10 रुपए का नोट देकर कहा कि मम्मी को इस बारे में मत बताना। इस घटना के बाद आरोपी बाबा की गिरफ्तारी कर ली गई है।

Contributor Asianet | Published : Mar 16, 2023 6:07 AM IST / Updated: Mar 16 2023, 02:15 PM IST

गोरखपुर: गुलरिहा इलाके में बुजुर्ग दादा ने मानसिक रूप से दिव्यांग पोती के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी दादा ने इस घटना के साथ ही रिश्ते को शर्मसार करने का प्रयास किया है। मामले में पीड़िता के परिजनों ने थाने जाकर तहरीर दी है। पुलिस मामले में केस दर्ज कर आरोपी दादा को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद आरोपी के खिलाफ एकजुट हुई महिलाओं की नाराजगी भी सामने आई।

बहू को घर भेजकर आरोपी ने दिया घटना को अंजाम

प्राप्त जानकारी के अनुसार गुलरिहा थाना क्षेत्र में मंगलवार की देर शाम चरने गई बकरी को लाने के लिए मां और उसकी 15 साल की बेटी गई हुई थी। यहां पर किशोरी के चाचा ने बहू को घर जाने और पोती को लकड़ी काटने के लिए कुल्हाड़ी लाने को कहा। आरोप है कि कुल्हाड़ी लेकर आई नाबालिग पोती को वह परिषदीय विद्यालय के पास बांसवारी की ओर लेकर गया। यहां उसने पोती के साथ रेप किया और घर में किसी को यह बात न बताने की बात कही। आरोपी ने उसे दस रुपए का नोट भी दिया। जिस दौरान आरोपी इस घटना को अंजाम दे रहा था उसी समय स्कूल में पानी भरने गए एक युवक की नजर उस पर पड़ गई और उसने पीड़िता की मां से इस घटना के बारे में बताया।

एकजुट हुई महिलाओं ने वृद्ध की जमकर की धुनाई

मामले की जानकारी मिलने के साथ ही भारी संख्या में महिलाएं वहां पर एकत्र हो गई। मौके पर पहुंची महिलाओं ने वृद्ध की खूब धुनाई की। इस मामले में भटहट चौकी में लिखित तहरीर भी दी गई। इस घटना को लेकर इंस्पेक्टर मनोज कुमार पांडेय ने जानकारी दी कि नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया। इस घटना के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि किशोरी को मेडिकल के लिए भी भेजा गया है।

बदायूं: मां के साथ मारपीट कर किशोरी को उठा ले गए 4 मुस्लिम युवक, सुनसान जगह पर ले जाकर किया गैंगरेप

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Gaurav Gogoi LIVE: AICC मुख्यालय में गौरव गोगोई द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Kuwait Fire: KG Abraham कौन है? जिसकी बिल्डिंग 42 भारतीयों के लिए बन गई काल
Delhi Water Crisis : मुनक नहर पर क्यों पहरा दे रहे 5 थानों के 170 पुलिसकर्मी, क्या है यहां की कहानी
बंद लिफाफे खोलेंगे भाजपा की हार के राज, भाषण, भीतरघात और विधायक पर फोड़ा जा रहा ठीकरा
तीसरी बार NSA बनाए गए अजीत डोभाल, PM Modi ने फिर जताया भरोसा