उमेश पाल हत्याकांड: आखिर कहां गायब हो गए गनर की कारबाइन के 10 कारतूस, सीसीटीवी फुटेज से भी नहीं मिल रहा कोई सुराग

Published : Mar 16, 2023, 10:42 AM IST
prayagraj umesh pal

सार

उमेश पाल हत्याकांड मामले में गनर की कारबाइन के कारतूस गायब होने की बात सामने आई है। हत्याकांड के बाद गनर की कारबाइन सड़क पर पड़ी थी और मैगजीन से 10 कारतूस गायब थे।

प्रयागराज: उमेश पाल के साथ में मारे गए दो गनर में से एक की कारबाइन से कारतूस गायब होने की बात सामने आई है। कारबाइन की मैगजीन से 10 कारतूस गायब मिले थें। घटना के बाद सामने आए सीसीटीवी वीडियो में दिखाई देता है कि उमेश पर गली में घुसकर गोलियां बरसाने के बाद निकला शूटर गुलाम असद से टकराकर गिर जाता है। इस बीच वह कार के बगल में पड़ी गनर राघवेंद्र की कारबाइन भी उठा लेता है। जिसके बाद यह भी कहा गया था कि कारबाइन गायब है। हालांकि बाद में पुलिस ने बताया कि कारबाइन सड़क पर ही मिल गई थी।

गायब कारतूस के मैगजीन से छिटकने की जताई जा रही आशंका

हालांकि पड़ताल में पता लगा है कि कारबाइन की मैगजीन से 10 कारतूस गायब थे। यह कारतूस प्रतिबंधित प्वाइंट नाइम एमएम बोर के हैं। इन कारतूसों के गायब होने के बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि शूटर गुलाम ने जब कारबाइन उठाकर फेंकी तो उससे मैगजीन अलग हो गई। इसी बीच कारतूस भी स्प्रिंग से निकलकर कहीं छिटक गए। वहीं दूसरी ओर यह भी आशंका जताई जा रही है कि गुलाम ने कारतूस निकालकर जेब में रख लिया जो कि वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद न हुआ। हालांकि धूमनगंज थाना प्रभारी राजेश मौर्य का कहना है कि कारबाइन से गायब कारतूस सड़क पर ही छिटक गए हैं यह अंदेशा है।

गाड़ी से उतरते ही कर दिया गया था हमला

आपको बता दें कि 24 फरवरी की शाम को तकरीबन पौने पांच बजे जिला सुलेमसराय जयंतीपुर स्थित आवास के सामने जीटी रोड पर कार से उतरते समय अधिवक्ता उमेश पाल की हत्या कर दी गई थी। इस दौरान उनके दोनों गनर पर भी गोली और बम से हमला किया गया था जिसमें दोनों गनर की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। हत्याकांड के बाद पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को एनकाउंटर के दौरान ढेर कर दिया था। हालांकि अन्य आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है।

उमेश पाल हत्याकांड: सिपाही ने फंसने के बाद खोल दिया अधिकारियों का कच्चा चिट्ठा, कई नए नाम भी आए सामने

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ