चूहे की मौत मामले में 30 पन्नों की चार्जशीट, पत्थर बांधकर नाले में डुबोकर उतारा था मौत के घाट

यूपी के बदायूं में चूहे की मौत मामले में पुलिस ने 30 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है। आरोपी मनोज ने चूहे को दर्दनाक मौत दी थी जिसके बाद पशुप्रेमी की ओर से केस दर्ज करवाया गया था।

बदायूं: पुलिस के द्वारा चूहे को मारने वाले आरोपी के खिलाफ 30 पेज की चार्जशीट दाखिल की गई है। यह घटना 25 नवंबर 2022 को सामने आई थी जब युवक मनोज के द्वारा चूहे को पत्थर से बांधकर नाले में फेंक दिया गया था। इस घटना के बाद चूहे की मौत हो गई थी और मामले में पुलिस से शिकायत हुई थी। चूहे की मौत मामले में अब चार्जशीट दाखिल की गई है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दम घुटने से मौत का था जिक्र

Latest Videos

गौरतलब है कि चूहे की मौत के बाद एनिमल लवर विकेंद्र के द्वारा शिकायत की गई थी। जिसके बाद पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की थी। मामले में आरोपी मनोज पर पशु क्रूरता अधिनियम धारा 11 और धारा 429 लगाई गई थी। घटना के बाद चूहे का पोस्टमार्टम भी करवाया गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया था कि चूहे की मौत दम घुटने के चलते हुई थी।

पत्थर बांधकर नाले में फेंका गया था चूहा

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद दारोगा राजेश यादव के द्वारा साफ कहा गया था कि चूहे के साथ क्रूरता की गई। इसी को लेकर मनोज के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई और कोर्ट इस मामले में अपना फैसला लेगा। आपको बता दें कि मनोज बदायूं के सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पनवड़िया का निवासी है। उसका परिवार मिट्टी के बर्तन बनाने का काम करता है। उसी के द्वारा घर में घुसे चूहे को पकड़कर पूंछ में पत्थर बांधकर उसे नाले में फेंक दिया गया था। इस दौरान पशु प्रेमी विकेंद्र ने उसे रोकने का प्रयास किया लेकिन मनोज नहीं माना। जिसके बाद विकेंद्र ने नाले से चूहे को निकालकर उसका वीडियो भी बनाया था। इस मामले में शिकायत के बाद मनोज को पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया था और कुछ ही घंटे में छोड़ दिया गया था। बाद में दबाव के बाद 28 नवंबर को पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया था। चूहे की हत्या मामले में एफआईआर को लेकर 4 दिन तक मंथन भी हुआ था।

निकाय चुनाव से पहले जयंत चौधरी को बड़ा झटका, चुनाव आयोग ने रालोद से छीना राज्य स्तरीय पार्टी का दर्जा

Share this article
click me!

Latest Videos

जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk