निकाय चुनाव से पहले जयंत चौधरी को बड़ा झटका, चुनाव आयोग ने रालोद से छीना राज्य स्तरीय पार्टी का दर्जा

यूपी निकाय चुनाव से पहले जयंत चौधरी को बड़ा झटका लगा है। रालोद से राज्य स्तरीय पार्टी का दर्जा छिन गया है। वर्ष 2022 के चुनाव में महज 2.85 फीसदी वोट ही हासिल होने के चलते यह दर्जा छीना गया है।

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान 8 सीटें जीतने वाली राष्ट्रीय लोकदल को बड़ा झटका लगा है। भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा राष्ट्रीय लोकदल से यूपी में राज्य स्तर की पार्टी का दर्जा छीन लिया गया है। आयोग के अनुसार विधानसभा चुनाव में हिस्सा लेने वाले दल को कुल वोटों का न्यूनतम छह फीसदी मत हासिल होने पर ही राज्य स्तर के दल की मान्यता दी जा सकती है। हालांकि वर्ष 2022 के चुनाव में रालोद ने महज 2.85 फीसदी वोट ही हासिल किए थे।

चौधरी अजीत सिंह के द्वारा की गई थी स्थापना

Latest Videos

गौरतलब है कि इसे जयंत चौधरी के लिए बड़ा झटका बताया जा रहा है। वह राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव गिरीश चौधरी हैं। पार्टी की स्थापना पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह के बेटे पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजीत सिंह के द्वारा की गई थी। राष्ट्रीय लोकदल से यूपी में राज्य स्तर की पार्टी की दर्जा छीनने के बाद समर्थकों में मायूसी है। चुनाव आयोग के इस फैसले से कार्यकर्ता काफी ज्यादा परेशान हैं।

कार्यकर्ताओं और नेताओं में मायूसी

आपको बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को राष्ट्रीय लोकदल ने समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में लड़ा था। रालोद ने सपा के साथ गठबंधन करते हुए 33 सीटों पर चुनाव लड़ा था और पार्टी को 8 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। निकाय चुनाव को लेकर भी रालोद नेताओं और कार्यकर्ताओं के द्वारा जमकर तैयारी की जा रही थी। जिसके बाद अब चुनाव आयोग के इस फैसले के बाद नेताओं से लेकर कार्यकर्ताओं में मायूसी है। एक ओर जहां निकाय चुनाव की रणनीति को लेकर बैठकों का दौर जारी था, वहीं दूसरी ओर इस फैसले के बाद कई बूथ स्तर के नेता और कार्यकर्ता अन्य दलों में जगह भी तलाशने लगे हैं। माना जा रहा है कि आने वाले समय में इसको लेकर दल-बदल भी जमकर देखने को मिलेगा।

पूर्व के चुनावों में किया था बेहतर प्रदर्शन

आपको बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान जब रालोद ने सपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था उस दौरान कार्यकर्ताओं और नेताओं में जमकर उत्साह देखने को मिला था। चुनाव के परिणाम सामने आने के बाद भी दोनों दलों ने इस गठबंधन को आगे जारी रखने की बात कही थी। वह जमीनी स्तर पर भी देखने को मिला। हालांकि अब रालोद से राज्य स्तर की पार्टी का दर्जा छीनने के बाद माना जा रहा है कि जल्द ही पार्टी के नेता आगे की रणनीति तैयार करेंगे।

आगरा: 500 साल पुराने प्रेम निधि मंदिर पहुंचे रामभद्राचार्य, 40 साल बाद बिहारीजी को गले लगाकर खूब रोए जगतगुरू

Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts