सुबह घर से निकलीं, फिर नहीं लौटीं… बदायूं की 3 लड़कियां लापता! UP Board Exam का डर या कुछ और...

Published : Feb 24, 2025, 06:42 PM IST
suicide by hanging

सार

UP Board Student Suicide : बदायूं के दातागंज में तीन किशोरियां उपले बनाने गईं और फिर लौटकर नहीं आईं। परिवार को अपहरण का शक, पुलिस जांच में जुटी।

Budaun News: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के दातागंज कोतवाली क्षेत्र में एक गांव से सोमवार को तीन किशोरियों के संदिग्ध परिस्थितियों में लापता होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि लड़कियां घर से यह कहकर निकली थीं कि वे गोबर के उपले बनाने जा रही हैं, लेकिन उसके बाद वे वापस नहीं लौटीं।

लड़कियों की गुमशुदगी की सूचना पर उपजिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी के.के. तिवारी और थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और गांव का निरीक्षण किया। पुलिस ने बताया कि लापता लड़कियों में से दो हाई स्कूल की छात्राएं हैं, ऐसे में यह भी संभावना जताई जा रही है कि परीक्षा के दबाव के चलते वे कहीं चली गई हों।

यह भी पढ़ें: महाकुंभ में बॉलीवुड का जलवा: अक्षय, कटरीना और सोनाली ने लगाई आस्था की डुबकी!

परिवार ने जताया अपहरण का शक

लापता हुई लड़कियों की पहचान पायल (16), मोनी (16) और अंजलि (15) के रूप में हुई है। तीनों लड़कियां गंधा गांव की रहने वाली हैं। पायल के पिता सुनील कुमार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उनकी बेटी और उसके दो अन्य साथियों को आखिरी बार गांव के बाहर उपले बनाते हुए देखा गया था। उसके बाद से उनका कोई सुराग नहीं मिला। परिजनों ने आशंका जताई है कि लड़कियों का अपहरण किया गया हो या वे किसी के बहकावे में आकर खुद कहीं चली गई हों। शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस का बयान और संभावित कारण

पुलिस ने बताया कि लापता लड़कियों में से दो हाई स्कूल बोर्ड की परीक्षार्थी थीं। ऐसे में यह भी संभावना जताई जा रही है कि परीक्षा के तनाव के चलते वे खुद ही कहीं चली गई हों। दातागंज के थाना प्रभारी गौरव बिश्नोई ने बताया कि कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने लड़कियों को लापता होने से पहले बातचीत करते हुए देखा था। गांव में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है ताकि कोई सुराग मिल सके।

तलाश जारी, पुलिस ने बनाई विशेष टीम

उपजिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार सिंह ने कहा, "हम हर संभावित एंगल से जांच कर रहे हैं और लड़कियों के परिवारों को हरसंभव सहायता दी जाएगी। उम्मीद है कि जल्द ही लड़कियों का पता लगा लिया जाएगा।" तीनों लड़कियों का जल्द से जल्द पता लगाने के लिए कई पुलिस टीमें गठित की गई हैं। पुलिस स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है और आसपास के जिलों में भी सूचना भेजी गई है।

यह भी पढ़ें: संभल विवाद में नया ट्विस्ट! Supreme Court में UP सरकार का दावा – मस्जिद भी पब्लिक लैंड पर बनी!

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ