बदायूं ट्रिपल मर्डर: खूनी संघर्ष के बाद पुलिस पर फूटा परिजनों का गुस्सा, बोले- अगर लिया जाता एक्शन तो न बिछतीं इतनी लाशें

Published : Feb 28, 2023, 10:01 AM IST
badaun triple murder

सार

यूपी के बदायूं में ट्रिपल मर्डर के बाद परिजनों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं। परिजनों का कहना है कि अगर पुलिस ने सही समय पर एक्शन लिया होता तो इतनी बड़ी घटना नहीं होती।

बदायूं: जरीफनगर थाना क्षेत्र के गांव आरिफपुर भगता नगला में ट्रिपल मर्डर में पुलिस की लापरवाही भी सामने आ रही है। थाने से लेकर नाधा चौकी तक किसी भी पुलिसकर्मी ने मामले में एक्शन लिया होता तो संभवतः यह वारदात टल सकती थी। इस घटना के बाद पुलिस की कार्यशैली पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं।

'अगर पुलिस चाहती तो इतनी लाशें न बिछतीं'

पुलिस पर सबसे ज्यादा गुस्सा महीपाल पक्ष के लोगों का है। खूनी संघर्ष के बाद घायल हुए हरिओम की मौत के बाद उनका कहना है कि अगर पुलिस चाहती तो इतनी लाशें न बिछतीं। दरअसल महीपाल और अमर सिंह के बीच में काफी लंबे समय से रंजिश चल रही थी। पुलिस को इस बारे में जानकारी भी थी। लेकिन पुलिस किसी के मंसूबों की भनक नहीं लगा पाई। पुलिस की लापरवाही के चलते ही संघर्ष में महीपाल पक्ष के दो लोगों की मौत हो गई और हरिओम ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पोस्टमार्टम हाउस के बाहर महीपाल के संबंधियों ने जमकर पुलिस पर सवाल उठाए।

अमर सिंह के पक्ष पर लगा घेराबंदी करने का आरोप

पीड़ितों का कहना था कि जब मारपीट शुरू हुई तो सबसे पहले पुलिस की ही सूचना दी गई थी। हालांकि पुलिस मौके पर पहुंचने के बाद भी तमाशबीन बनी रही। पुलिस की मौजूदगी में ही यह विवाद चलता रहा। महिपाल पक्ष के हरिका ने बताया कि वह लोग खेत में खाद लगाने के लिए गए थे। हालांकि इसी बीच अमर सिंह के पक्ष की ओर से घेराबंदी कर दी गई। काफी देर तक निकलने का प्रयास चलता रहा लेकिन सफलता नहीं मिली। हरिओम की मौत के बाद जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें वह कह रहा है सभी लोग शांत हो जाओ पुलिस को फोन करो। हालांकि इसके कुछ देर बाद ही फायरिंग होने लगती है।

पुलिस की मौजूदगी में हुआ हरिओम का अंतिम संस्कार

इस ट्रिपल मर्डर में पुलिस ने अमर सिंह के पक्ष से फरार लोगों की धरपकड़ तेज कर दी है। वहीं रविवार तक पुलिस ने दोनों ही पक्षों के 12 लोगों को जेल भेजा था। सोमवार को अमर सिंह पक्ष के पप्पू और नरेश को भी पुलिस ने दबिश के बाद गिरफ्तार कर लिया। इस बीच मृतक हरिओम का अंतिम संस्कार पुलिस की मौजूदगी में हुआ। गांव में अभी भी सुरक्षा के लिहाज से पुलिस की तैनाती है।

बरेली में साथ चल रही 2 बाइक आपस में टकराई, पीछे से आ रहे ट्रक ने सबको कुचला-पिता और बेटे समेत 3 की मौत

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ