बरेली में साथ चल रही 2 बाइक आपस में टकराई, पीछे से आ रहे ट्रक ने सबको कुचला-पिता और बेटे समेत 3 की मौत

Published : Feb 27, 2023, 05:29 PM ISTUpdated : Feb 27, 2023, 06:09 PM IST
bareilly accident

सार

बरेली-पीलीभीत हाईवे पर सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। इस हादसे में पिता-पुत्र समेत 3 लोगों की मौत हो गई। घटना में एक ही परिवार के 3 लोगों समेत 4 लोग घायल हुए। सभी घायलों को इलाज के लिए बरेली रेफर किया गया।

बरेली: नवाबगंज थाना क्षेत्र में सोमवार को दोपहर तकरीबन साढ़े तीन बजे भीषण सड़क हादसा सामने आया। इस हादसे में बाइक पर सवार पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की मौत हो गई और 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों ने मृतक की पत्नी, बेटी, बहन और एक अन्य युवक शामिल है। घायलों को बरेली रेफर किया गया है।

पीलीभीत में दरगाह पर गए थे सभी लोग

हादसे में जान गंवाने वालों में मोहम्मद जाकिर और उनके छह साल के बेटे मोहम्मद कैफ शामिल हैं। जबकि तीसरे मृतक की पहचान अभी तक नहीं की जा सकी है। जैबुल निशा, मुस्कान और आलिया इस हादसे में घायल हुई हैं। इसी के साथ बाइक सवार प्रिय भी हादसे में घायल हुआ। जानकारी के अनुसार नवाबगंज क्षेत्र के गांव ईध जागीर के रहने वाले मोहम्मद जाकिर अपने परिवार के साथ में पीलीभीत की एक दरगाह पर गए थे। परिवार के कुल 6 लोग दो बाइकों पर सवार थे। एक बाइक पर जाकिर, उनकी पत्नी और बेटा बैठ था दूसरी पर एक रिश्तेदार युवक के साथ बहन मुस्कान और बेटी आलिया सवार थी।

टक्कर के बाद पीछे से आ रहे वाहन ने पिता-पुत्र को रौंदा

दोनों लोग बराबर से बाइक चला रहे थे और इसी बीच गरगइया-धौरेरा गांव के बीच बरेली पीलीभीत हाइवे पर बाइक आपस में टकरा गई और जाकिर व उनके बेटा कैफ सड़क पर गिर गया। जाकिर और कैफ के गिरते ही पीछे से आ रहे तेज रफ्तार वाहन ने दोनों को रौंद दिया। मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। जबकि दूसरी बाइक चला रहा युवक भी हादसे की चपेट में आया और उसकी भी जान चली घई। इसी बीच पीछे से आ रहा एक तेज रफ्तार बाइक सवार भी इन हादसे का शिकार बाइकों से भिड़ गया। इसके चलते वह भी घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए बरेली भिजवाया है। इसी के साथ शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है।

प्रयागराज उमेश पाल हत्याकांड: एनकाउंटर में ढेर हुआ अरबाज, धूमनगंज इलाके में हुई मुठभेड़

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP कृषि मॉडल की विश्व बैंक ने की सराहना, छोटे किसानों के लिए गेम-चेंजर साबित हो रहा प्रदेश
यूपी बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष कौन? खरमास से पहले 14 दिसंबर को होगा ऐलान