प्रयागराज उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस का एक्शन, अतीक अहमद के करीबी अरबाज का एनकाउंटर

Published : Feb 27, 2023, 03:34 PM ISTUpdated : Mar 09, 2023, 08:25 PM IST
arbaaz encounter

सार

प्रयागराज में हुई उमेश पाल और उनके गनर की हत्या मामले में पुलिस ने एक आरोपी को ढेर किया है। आरोप है कि एनकाउंटर में ढेर किया गया अरबाज ही घटना के दौरान क्रेटा गाड़ी चला रहा था।

प्रयागराज: दिनदहाड़े उमेश पाल और उनके गनर की हत्या मामले को लेकर यूपी पुलिस का एक्शन जारी है। पुलिस ने उमेश पाल के हत्याकांड से जुड़े एक आरोपी का एनकाउंटर किया। अरबाज नाम के बदमाश को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर किया है। बताया जा रहा है कि बदमाश के साथ यह मुठभेड़ नेहरू पार्क के जंगल में हुई। इसी के साथ बाकी आरोपियों की तलाश भी सरगर्मी से की जा रही है।

घटना के समय अरबाज ही चला रहा था गाड़ी

मुठभेड़ में ढेर हुआ बदमाश अरबाज पूर्व सांसद अतीक अहमद का करीबी है। रिपोर्टस के अनुसार उमेश पाल की हत्या में जिस क्रेटा कार का इस्तेमाल हुआ था उसे अरबाज ही चला रहा था। पुलिस की धूमनगंज इलाके में अरबाज के साथ मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी के घायल होने की भी जानकारी मिल रही है। आपको बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड से जुड़े आरोपियों की तलाश पुलिस की कई टीमों के द्वारा सरगर्मी से की जा रही हैं। इसी बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि अरबाज जंगल में छिपा हुआ है। पुलिस ने मौके पर दबिश दी और गोलीबारी के दौरान अरबाज को ढेर कर दिया।

 

खाली प्लॉट में मिली थी कार

गौरतलब है कि उमेश पाल हत्याकांड में जिस सफेद रंग की क्रेटा कार का इस्तेमाल किया गया था वह अतीक के घर के पास ही खाली प्लॉट में लावारिस हालत में पड़ी मिली थी। उस पर फर्जी नंबर प्लेट भी लगी हुई थी। एसटीएफ ने कार को कब्जे में लेकर उसकी पड़ताल शुरू की। चेचिस नंबर के सहारे पुलिस कार के मालिक तक पहुंची। इस बीच अतीक के घर के आसपास सर्च अभियान भी चलाया गया था। ज्ञात हो कि प्रयागराज में सरेआम गोलीबारी कर उमेश पाल और उनकी सुरक्षा में तैनात सिपाही की हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद से प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर भी सवाल खड़े हुए थे। 

चित्रकूट जेल केस: निखत के ड्राइवर के घर पहुंची पुलिस को 4 लाख कैश बरामद, जमीन की खुदाई करने पर मिले कई दस्तावेज

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ