प्रयागराज उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस का एक्शन, अतीक अहमद के करीबी अरबाज का एनकाउंटर

प्रयागराज में हुई उमेश पाल और उनके गनर की हत्या मामले में पुलिस ने एक आरोपी को ढेर किया है। आरोप है कि एनकाउंटर में ढेर किया गया अरबाज ही घटना के दौरान क्रेटा गाड़ी चला रहा था।

Contributor Asianet | Published : Feb 27, 2023 10:04 AM IST / Updated: Mar 09 2023, 08:25 PM IST

प्रयागराज: दिनदहाड़े उमेश पाल और उनके गनर की हत्या मामले को लेकर यूपी पुलिस का एक्शन जारी है। पुलिस ने उमेश पाल के हत्याकांड से जुड़े एक आरोपी का एनकाउंटर किया। अरबाज नाम के बदमाश को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर किया है। बताया जा रहा है कि बदमाश के साथ यह मुठभेड़ नेहरू पार्क के जंगल में हुई। इसी के साथ बाकी आरोपियों की तलाश भी सरगर्मी से की जा रही है।

घटना के समय अरबाज ही चला रहा था गाड़ी

Latest Videos

मुठभेड़ में ढेर हुआ बदमाश अरबाज पूर्व सांसद अतीक अहमद का करीबी है। रिपोर्टस के अनुसार उमेश पाल की हत्या में जिस क्रेटा कार का इस्तेमाल हुआ था उसे अरबाज ही चला रहा था। पुलिस की धूमनगंज इलाके में अरबाज के साथ मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी के घायल होने की भी जानकारी मिल रही है। आपको बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड से जुड़े आरोपियों की तलाश पुलिस की कई टीमों के द्वारा सरगर्मी से की जा रही हैं। इसी बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि अरबाज जंगल में छिपा हुआ है। पुलिस ने मौके पर दबिश दी और गोलीबारी के दौरान अरबाज को ढेर कर दिया।

 

खाली प्लॉट में मिली थी कार

गौरतलब है कि उमेश पाल हत्याकांड में जिस सफेद रंग की क्रेटा कार का इस्तेमाल किया गया था वह अतीक के घर के पास ही खाली प्लॉट में लावारिस हालत में पड़ी मिली थी। उस पर फर्जी नंबर प्लेट भी लगी हुई थी। एसटीएफ ने कार को कब्जे में लेकर उसकी पड़ताल शुरू की। चेचिस नंबर के सहारे पुलिस कार के मालिक तक पहुंची। इस बीच अतीक के घर के आसपास सर्च अभियान भी चलाया गया था। ज्ञात हो कि प्रयागराज में सरेआम गोलीबारी कर उमेश पाल और उनकी सुरक्षा में तैनात सिपाही की हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद से प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर भी सवाल खड़े हुए थे। 

चित्रकूट जेल केस: निखत के ड्राइवर के घर पहुंची पुलिस को 4 लाख कैश बरामद, जमीन की खुदाई करने पर मिले कई दस्तावेज

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

आखिर क्या है ISRAEL की ताकत का सबसे बड़ा राज
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
नवरात्रि 2024: कन्या पूजन करते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान
उत्तराखंड: 200 फीट खाई में समा गई बारातियों की बस, तिनकों की तरह बिखरीं लाशें
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।