चित्रकूट जेल केस: निखत के ड्राइवर के घर पहुंची पुलिस को 4 लाख कैश बरामद, जमीन की खुदाई करने पर मिले कई दस्तावेज

Published : Feb 27, 2023, 02:53 PM ISTUpdated : Feb 27, 2023, 06:15 PM IST
Abbas Ansari

सार

यूपी पुलिस ने निखत के ड्राइवर नियाज के घर पर छापेमारी की। यहां से पुलिस को कैश और कुछ दस्तावेज बरामद हुए हैं। पुलिस ने नियाज के पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की है।

गाजीपुर: चित्रकूट और बांदा पुलिस ने रविवार की देर शाम को पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की बहू निखत अंसारी के ड्राइवर के गाजीपुर स्थित आवास पर छापेमारी की। यहां ड्राइवर के घर से चार लाख की नकदी और कुछ संवेदनशील दस्तावेज बरामद किए गए। इन तमाम दस्तावेजों को गड्ढा खोदकर छिपाया गया था। ड्राइवर ने इन दस्तावेजों की जानकारी पुलिस रिमांड के दौरान ही दी थी।

परिजनों की निशानदेही पर की गई खुदाई

आपको बता दें कि चित्रकूट जेल में विधायक अब्बास अंसारी से मुलाकात के दौरान निखत को पकड़ा गया था। यहीं पर ड्राइवर नियाज की गिरफ्तारी भी की गई थी। दोनों को पुलिस ने रिमांड पर लिया था औऱ इसी बीच उन्होंने कई खुलासे किए। रिमांड के दौरान बताई गई बातों के बाद ही पुलिस ने ड्राइवर नियाज के रेवतीपुर स्थित पश्चिम टोला आवास पर छापेमारी की। 

घर में ही गड्ढे में दबाए गए थे दस्तावेज

पुलिस ने नियाज की स्कार्पियो को जब्त कर उसके पिता मुन्ना अंसारी को भी हिरासत में लिया है। पूछताछ में मुन्ना ने बताया कि बरामद किए गए पैसे जमानत के लिए रखे गए थे। इस बीच रेवतीपुर प्रभारी ने मुन्ना से काफी लंबी पूछताछ की। मुन्ना की निशानदेही पर घर में दो जगह खुदाई की गई। यहीं से संदिग्ध दस्तावेज बरामद हुए। पुलिस के डर के चलते ही नियाज के घरवालों ने गड्डा खोदकर दस्तावेज को उसमें दबा दिया था।

नियाज पर जनपद में दर्ज हैं दो मुकदमें

नियाज के कमरे से पुलिस ने आधारकार्ड, दो वोटर कार्ड, कई बैंक पासबुक, एटीएम और अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं। इसी के बाद पुलिस स्कार्पियो को लेकर थाने पहुंची। पुलिस ने जानकारी दी कि ड्राइवर नियाज पर गाजीपुर जिले में भी दो मुकदमे दर्ज हैं। यह मुकदमे बलवा और रिश्वत लेने से जुडे़ हैं। नियाज के घर से बरामद चार लाख रुपए को पुलिस इसी मामले से जोड़कर भी देख रही है। 

'2 अफसरों ने ली मेरे पति की हत्या की सुपारी' अतीक अहमद की पत्नी की ने CM योगी को लिखी चिट्ठी, जानिए क्यों चर्चाओं में है पूरा परिवार

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ