अतीक अहमद की पत्नी ने CM योगी को लिखी चिट्ठी, कहा- 2 अफसरों ने ली मेरे पति की हत्या की सुपारी

प्रयागराज में उमेश पाल और उनकी सुरक्षा में लगे सिपाही की हत्या मामले में पुलिस लगातार छानबीन में जुटी हुई है। अतीक की पत्नी शाइस्ता ने भी यूपी के दो अधिकारियों पर पति की हत्या की सुपारी लेने का आरोप लगाया है।

Contributor Asianet | Published : Feb 27, 2023 8:11 AM IST / Updated: Mar 09 2023, 08:25 PM IST

लखनऊ: प्रयागराज में राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल और उनकी सुरक्षा में लगे सिपाही की सरेआम हत्या के मामले में अतीक अहमद के परिवार पर शिकंजा कसता जा रहा है। इस बीच उनकी पत्नी और बसपा नेत्री शाइस्ता परवीन ने प्रयागराज की सीजेएम कोर्ट में एक अर्जी दाखिल की है। शाइस्ता की ओर से आरोप लगाया गया कि पुलिस उनके बेटों को उठाकर शुक्रवार की रात को ले गई थी और उसके बाद से उनका कोई पता नहीं है। इसी के साथ शाइस्ता ने सीएम योगी को पत्र लिखकर प्रयागराज पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा और एडीजी एसटीएफ अमिताभ यश पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने दोनों अधिकारियों पर विरोधियों के साथ मिलकर अतीक अहमद और अतीक के छोटे भाई अशरफ की हत्या की सुपारी लेने का आरोप लगाया है।

अतीक के भाई अशरफ पर भी दर्ज हैं कई मुकदमें

Latest Videos

आपको बता दें कि उमेश पाल की हत्या के बाद अतीक की फैमिली इन दिनों खासा चर्चाओं में है। अतीक भले ही जेल में है लेकिन उसके काले कारनामे उसका पीछा नहीं छोड़ रहे हैं। अतीक की पूरी फैमिली पेशेवर है और भाई से लेकर बेटों तक सभी की गिनती माफियाओं में होती है। आपको बता दें कि अतीक के गुनाहों में उसका भाई अशरफ भी बराबर का भागीदार रहा है। 2005 में विधायक राजू पाल की हत्या के मामले में माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ समेत अन्य के खिलाफ सीबीआई हत्या का आरोप तय कर चुकी है। इलाहाबाद पश्चिमी से बीएसपी के विधायक रहे राजू पाल की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद राजू पाल की पत्नी ने थाना धूमनगंज में हत्या का केस दर्ज करवाकर अतीक और अशरफ को नामजद किया था। अशरफ के खिलाफ तकरीबन 33 मुकदमें दर्ज हैं।

पिता के ही नक्शेकदम पर चल पड़े बेटे

अतीक अहमद का बड़ा बेटा उमर भी हिस्ट्रीशीटर है। 2008 में उसने प्रॉपर्टी डीलर मोहित को किडनैप कर देवरिया जेल ले जाकर पिटाई की थी। उसके खिलाफ लखनऊ के कृष्णानगर थाने में दर्ज केस को लेकर सीबीआई स्पेशल क्राइम ब्रांच ने केस दर्ज कर जांच शुरू की थी। उमर पर पहले 2 लाख का इनाम भी घोषित किया गया था। जिसके बाद उसने अगस्त 2022 में सरेंडर किया था। वहीं अतीक का छोटा बेटा अली भी पिता के ही नक्शे कदम पर चल रहा है। उस पर भी जमीन पर कब्जा करने, प्रॉपर्टी हथियाने और रंगदारी मांगने समेत कई आरोप हैं। अली पर आरोप है कि उसने ही दिसबंर 2021 में करेली थाने में प्रॉपर्टी और रंगदारी को लेकर जीशान के घर जाकर मारपीट की थी। अली ने ही जेल में बंद पिता अतीक की जीशान से बातचीत करवाई थी। उसने जुलाई 2022 में कोर्ट में सरेंडर किया था। अली अहमद को कुछ ही दिन पहले कोर्ट से जमानत मिली थी। रिपोर्टस के अनुसार पुलिस उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस अतीक के उस बेटे की भी तलाश कर रही है जो लखनऊ में लॉ की पढ़ाई कर रहा है।

जेल में बंद अशरफ का लाडला है असद

अतीक अहमद का बेटा असद जेल में बंद पूर्व विधायक अशरफ का लाडला है। असद उस दौरान भी खूब चर्चाओं में आया था जब वह माइनर होने के बाद भी स्कार्पियों चलाकर स्कूल पहुंचा था। इसके बाद अतीक के साढू इमरा की भाई की शादी के दौरान भी उसने हर्ष फायरिंग की थी। महज 9 वर्ष की आयु में हर्ष फायरिंग किए जाने का वीडियो खूब चर्चाओं में रहा था। बताया जाता है कि असद को मनबढ़ बनाने में उसके चाचा अशरफ का ही अहम किरदार रहा है।

उमेश पाल हत्याकांड: माफिया अतीक अहमद के बेटे असद के कोर्ट में सरेंडर करने की अफवाह आई सामने, छावनी में तब्दील किया गया परिसर

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

हरियाणा चुनाव के10 अमीर प्रत्याशीः बिजनेसमैन सावित्री जिंदल से धनवान है यह कैंडीडेट
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर
10 साल की बच्ची का किडनैप के बाद रेप-मर्डर, फिर दहल उठा ममता बनर्जी का पं. बंगाल
जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा
हजारों समर्थकों के सामने ईरानी नेता खामेनेई ने खाई कसम, कहा- अब इजरायल खत्म