उन्नाव में शादी समारोह में फटी कॉफी मशीन, 5 लोग हुए घायल, 2 को ट्रामा सेंटर लखनऊ भेजा गया

Published : Feb 27, 2023, 11:57 AM IST
unnao

सार

यूपी के उन्नाव में शादी समारोह के दौरान कॉफी मशीन फटने का मामला सामने आया। इस हादसे में 5 लोग घायल हो गए हैं। इनमें से दो घायलों को इलाज के लिए लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।

उन्नाव: हसनगंज कोतवाली क्षेत्र में शादी समारोह के दौरान कॉफी मशीन फटने का मामला सामने आया है। इसकी चपेट में आकर बुजुर्ग दंपती समेत 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। कॉफी मशीन में विस्फोट के बाद बारातियों में भगदड़ मच गई। इस बीच महिला समेत दो घायलों को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया। बताया जा रहा है कि यह हादसा उस दौरान हुआ जब बाराती नाश्ता कर रहे थे।

विस्फोट के बाद मची भगदड़

इस हादसे में घायल दो लोगों को उनके परिजन निजी अस्पताल लेकर गए जहां उनका इलाज जारी है। वहीं कॉफी बना रहे युवक को टेंट हाउस का संचालक इलाज के लिए लेकर गया। गौरतलब है कि गांव घूरामऊ के रहने वाले वीरेंद्र गौतम की बेटी खुशबू की शादी को लेकर बारात आई थी। रात तकरीबन साढ़े नौ बजे पंडाल में कॉफी मशीन अचानक फट गई। इसके बाद मौके पर भगदड़ मच गई। विस्फोट इतना अधिक जोरदार था कि मशीन के टुकड़े और आसपास रखी क्राकरी भी दूर तक फैल गई। इस घटना के बाद लोग अपनी जान बचाकर भागे। हालांकि इस बीच घायलों को देख लोगों के होश उड़ गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया।

गंभीर घायल को किया गया लखनऊ रेफर

इस हादसे में घूरामऊ के रहने वाले 60 वर्षीय खुमान गौतम, उनकी 58 वर्षीय पत्नी रामरति, 45 वर्षीय फूलचंद्र, 15 वर्षीय अभिषेक और एक अन्य घायल हुआ है। हादसे में रामरति का दाहिना पैर और खुमान का बायां हाथ फट गया है। हादसे के बाद सभी घायलों को आनन-फानन में सीएचसी ले जाया गया जहां बुजुर्ग की हालत गंभीर होता देख उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। घटना के बाद कोतवाल राजेश सिंह ने जानकारी दी कि पांचवे घायल की जानकारी करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कॉफी मशीन का सेफ्टी वॉल्व चोक होने के चलते इस तरह की घटनाएं सामने आती हैं। इस मामले की जांच की जा रही है।

मायावती ने अतीक अहमद को बताया सपा का प्रोडक्ट, उमेश पाल हत्याकांड को लेकर कही ये बात

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बाराबंकी में किसान पाठशाला 8.0: सीएम योगी ने बताया खुशहाल खेती का राज, किसानों से सीधा संवाद
UP डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर में निवेश की रफ्तार तेज, 52 हजार से ज्यादा रोजगार का मार्ग प्रशस्त