यूपी के मथुरा में दिल्ली से बिहार जा रही डबल डेकर बस यमुना एक्सप्रेसवे पर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस हादसे में एक बच्चे सहित 3 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 12 से अधिक लोग घायल हो गए हैं।
मथुरा: यूपी के मथुरा जिले में रविवार रात भीषण सड़क हादसा हो गया। दिल्ली से बिहार जा रही डबल डेकर बस यमुना एक्सप्रेसवे पर रात साढ़े 11 बजे के आसपास डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस हादसे में 1 बच्चे सहित 3 लोगों की मौत हो गई। वहीं 12 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। हादसे के बाद सभी घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। बता दें कि यह हादसा एक्सप्रेसवे के माइल स्टोन संख्या 88 के पास हुआ है। वहीं हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। हादसे के बाद देर रात तक हाइवे पर जाम की स्थिति बनी रही।
हादसे के दौरान नींद में थे यात्री
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिल्ली के नरेला से रवाना बस बिहार के दरभंगा जा रही थी। वहीं दिल्ली में काम करने वाले लोग करीब 9 बजे बस में सवार हुए थे। बताया जा रहा है कि हादसे के दौरान सभी यात्री नींद में थे। वहीं अचानक से बस के पलटते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई। हादसे में घायल एक यात्री ने बताया कि तेज आवाज के साथ बस पहले डिवाइडर से टकराई और फिर पलट गई। यात्री ने बताया कि बस ड्राइवर ने गाड़ी चलाने से पहले शराब पी थी। कुछ यात्रियों ने उसे बोतल फेंकते हुए देखा था। ड्राइवर के नशे में होने के कारण यह हादसा हुआ है।
मौके पर पहुंचे आला-अधिकारी
वहीं हादसे की सूचना मिलते ही सुरीर पुलिस के अलावा एसडीएम मांट इंद्रनंदन सिंह और सीओ रविकांत पाराशर भी घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने बताया कि ड्राइवर के नशे में होने के कारण हादसे की जानकारी सामने आई है। वहीं जाम की स्थिति से निजात पाने के लिए क्रेन मंगवाकर बस को साइड में करवाया गया। हादसे में 6 लोग आदित्य, राज, कमलेश, लीलावती, विलेंद्र और मंजू गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। इन्हें इलाज के लिए आगरा रेफर किया गया है। डिवाइडर से टकराकर पलटने के बाद बस एक्सप्रेस-वे पर करीब 50 मीटर तक घिसटती चली गई।
मन की बात कार्यक्रम के बाद यूपी के दीपक ने पीएम मोदी को कहा धन्यवाद, जानिए क्या है पूरा मामला