यूपी के जौनपुर में पत्रकार के ऑफिस में घुसकर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया। घटना को लेकर दी गई तहरीर में बताया गया कि दो दिन पहले खबर चलाने पर पत्रकार को जान से मारने की धमकी दी गई थी।
जौनपुर: जिले के लाइन बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत चांदपुर बालू मंडी के पास रविवार को गोलियों की तड़तड़ाहट सुनाई दी। यहां पर एक न्यूज चैनल के जिला संवाददाता देवेंद्र खरे पर बाइक सवार अज्ञात हमलावरों के द्वारा फायरिंग की गई। इस गोलीबारी में देवेंद्र घायल हो गए। देवेंद्र को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मामले की जानकारी मिलने के बाद एसपी भी मौके पर पहुंचे।
कार्यालय में घुसकर किया गया हमला
आपको बता दें कि जिला संवाददाता देवेंद्र खरे अपने दोस्तों के साथ में बालू मंडी स्थित अपने कार्यालय पर मौजूद थे। यहां पर देर शाम तकरीबन साढ़े छह बजे अज्ञात बदमाश पहुंचे और उन्होंने कार्यालय के अंदर घुसकर हमला किया। मौके पर मौजूद लोगों के द्वारा जब बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया गया तो वह फरार हो गए। इस बीच गोली लगने से देवेंद्र घायल हो गए। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
एसपी अजय पाल शर्मा भी मौके पर पहुंचे
इस हमले को लेकर देवेंद्र ने बताया कि वह अपनी खबरों के चलते अक्सर माफियाओं के निशाने पर रहते हैं। किसी माफिया के द्वारा ही यह हमला उन पर करवाया गया है। घटना के बाद एसपी अजय पाल शर्मा मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि घटना के बाद घायल को अस्पताल पहुंचाया गया और टीमों ने मौका मुआयना किया है। जिन लोगों के द्वारा भी यह दुस्साहस किया गया है उनके खिलाफ ठोस एक्शन लिया जाएगा। घटना का जल्द से जल्द खुलासा करने के लिए टीमों को लगा दिया गया है। वहीं इस घटना के बाद कानून व्यवस्था को लेकर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं।
खबर चलाने पर मिली थी जान से मारने की धमकी
पीड़ित की ओर से तहरीर में बताया गया कि उन्होंने दो दिन पहले अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर हुए हमले की खबर चलाई थी। इसके बाद रितुराज सिंह के द्वारा उन पर दबाव बनाया गया था और जान से मारने की धमकी भी दी गई थी। देवेंद्र ने आशंका जताई है कि इस हमले में इन्हीं लोगों का हाथ है।
उन्नाव: दूसरी बेटी के जन्म पर हैवान बना पति, पत्नी पर चाकू-बेल्ट और डंडे से किया हमला