मायावती ने अतीक अहमद को बताया सपा का प्रोडक्ट, उमेश पाल हत्याकांड को लेकर कही ये बात

उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद और उनके परिवार का नाम आने के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर सपा पर निशाना साधा है। उन्होंने अतीक अहमद को समाजवादी पार्टी का ही प्रोडक्ट बताया है।

Contributor Asianet | Published : Feb 27, 2023 4:59 AM IST / Updated: Mar 09 2023, 08:26 PM IST

लखनऊ: उमेश पाल और उनके गनर की हत्या के मामले में माफिया अतीक अहमद और उनके परिवार के अन्य लोगों का नाम सामने आने पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्ववीट किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि अतीक अहमद सपा का ही प्रोडक्ट हैं।

'दोषी साबित होने पर पार्टी से निष्कासित होंगी शाइस्ता'

Latest Videos

मायावती ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'प्रयागराज में राजू पाल की वर्षों पहले हुई हत्या के मुकदमे का अहम गवाह अधिवक्ता उमेश पाल व उनके गनर की हत्या के मामले में अतीक अहमद के लड़के एवं उनकी पत्नी के ऊपर एफआईआर दर्ज किये जाने की भी सूचना प्रकाशित हुई है। बीएसपी ने इसका गम्भीरता से संज्ञान लेते हुये यह निर्णय लिया है कि इस मामले की चल रही जाँच में, इनके दोषी साबित होते ही फिर शाइस्ता परवीन, पत्नी अतीक अहमद, को पार्टी से जरूर निष्कासित कर दिया जायेगा।'

 

मायावती ने अतीक अहमद को बताया सपा का प्रोडक्ट

मायावती ने अपने अगले ट्वीट में लिखा कि, 'यह बात भी सर्वविदित है कि अतीक अहमद समाजवादी पार्टी का ही प्रोडक्ट है, जिस पार्टी से वह एमपी व एमएलए आदि भी रहा है तथा अब राजू पाल की पत्नी भी बीएसपी से सपा में चली गयी है, जिस पार्टी को वह मुख्य दोषी ठहराती थी। अतः इसकी आड़ में कोई भी राजनीति करना ठीक नहीं। इसके साथ ही, यह भी विदित है कि किसी भी अपराध की सजा, बीएसपी द्वारा, उनके परिवार व समाज के किसी भी निर्दोष व्यक्ति को नहीं दी जाती है, किन्तु यह भी सच है कि पार्टी किसी भी जाति व धर्म के आपराधिक तत्व को बढ़ावा भी नहीं देती है।'

 

लगातार खड़े हो रहे थे सवाल

गौरतलब है कि उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद और उनके परिवार के लोगों का नाम सामने आने के बाद लगातार यह सवाल खड़े हो रहे थे कि क्या मायावती अतीक की पत्नी को पार्टी से बाहर करेंगी या नहीं? इसी को लेकर बीएसपी चीफ ने ट्वीट कर जवाब दिया है और समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा है। मायावती के इस ट्वीट के बाद यह भी साफ हो गया है कि अभी तक शाइस्ता को पार्टी से बाहर का रास्ता नहीं दिखाया गया है।

उमेश पाल हत्याकांड: होली पर सिपाही संदीप ने गांव आने का किया था वादा, परिजन बोले- हत्यारों को मिले कड़ी सजा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
नवरात्रि 2024: कन्या पूजन करते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
इन 8 जगहों पर अगर किया शर्म तो बर्बाद हो जाएगा जीवन!
जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा