मायावती ने अतीक अहमद को बताया सपा का प्रोडक्ट, उमेश पाल हत्याकांड को लेकर कही ये बात

Published : Feb 27, 2023, 10:29 AM ISTUpdated : Mar 09, 2023, 08:26 PM IST
mayawati

सार

उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद और उनके परिवार का नाम आने के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर सपा पर निशाना साधा है। उन्होंने अतीक अहमद को समाजवादी पार्टी का ही प्रोडक्ट बताया है।

लखनऊ: उमेश पाल और उनके गनर की हत्या के मामले में माफिया अतीक अहमद और उनके परिवार के अन्य लोगों का नाम सामने आने पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्ववीट किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि अतीक अहमद सपा का ही प्रोडक्ट हैं।

'दोषी साबित होने पर पार्टी से निष्कासित होंगी शाइस्ता'

मायावती ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'प्रयागराज में राजू पाल की वर्षों पहले हुई हत्या के मुकदमे का अहम गवाह अधिवक्ता उमेश पाल व उनके गनर की हत्या के मामले में अतीक अहमद के लड़के एवं उनकी पत्नी के ऊपर एफआईआर दर्ज किये जाने की भी सूचना प्रकाशित हुई है। बीएसपी ने इसका गम्भीरता से संज्ञान लेते हुये यह निर्णय लिया है कि इस मामले की चल रही जाँच में, इनके दोषी साबित होते ही फिर शाइस्ता परवीन, पत्नी अतीक अहमद, को पार्टी से जरूर निष्कासित कर दिया जायेगा।'

 

मायावती ने अतीक अहमद को बताया सपा का प्रोडक्ट

मायावती ने अपने अगले ट्वीट में लिखा कि, 'यह बात भी सर्वविदित है कि अतीक अहमद समाजवादी पार्टी का ही प्रोडक्ट है, जिस पार्टी से वह एमपी व एमएलए आदि भी रहा है तथा अब राजू पाल की पत्नी भी बीएसपी से सपा में चली गयी है, जिस पार्टी को वह मुख्य दोषी ठहराती थी। अतः इसकी आड़ में कोई भी राजनीति करना ठीक नहीं। इसके साथ ही, यह भी विदित है कि किसी भी अपराध की सजा, बीएसपी द्वारा, उनके परिवार व समाज के किसी भी निर्दोष व्यक्ति को नहीं दी जाती है, किन्तु यह भी सच है कि पार्टी किसी भी जाति व धर्म के आपराधिक तत्व को बढ़ावा भी नहीं देती है।'

 

लगातार खड़े हो रहे थे सवाल

गौरतलब है कि उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद और उनके परिवार के लोगों का नाम सामने आने के बाद लगातार यह सवाल खड़े हो रहे थे कि क्या मायावती अतीक की पत्नी को पार्टी से बाहर करेंगी या नहीं? इसी को लेकर बीएसपी चीफ ने ट्वीट कर जवाब दिया है और समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा है। मायावती के इस ट्वीट के बाद यह भी साफ हो गया है कि अभी तक शाइस्ता को पार्टी से बाहर का रास्ता नहीं दिखाया गया है।

उमेश पाल हत्याकांड: होली पर सिपाही संदीप ने गांव आने का किया था वादा, परिजन बोले- हत्यारों को मिले कड़ी सजा

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कबड्डी प्रतियोगिता 2025: UP चैम्पियन-पूर्वोत्तर रेलवे उपविजेता, CM योगी ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया
योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक