सार

यूपी पुलिस ने निखत के ड्राइवर नियाज के घर पर छापेमारी की। यहां से पुलिस को कैश और कुछ दस्तावेज बरामद हुए हैं। पुलिस ने नियाज के पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की है।

गाजीपुर: चित्रकूट और बांदा पुलिस ने रविवार की देर शाम को पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की बहू निखत अंसारी के ड्राइवर के गाजीपुर स्थित आवास पर छापेमारी की। यहां ड्राइवर के घर से चार लाख की नकदी और कुछ संवेदनशील दस्तावेज बरामद किए गए। इन तमाम दस्तावेजों को गड्ढा खोदकर छिपाया गया था। ड्राइवर ने इन दस्तावेजों की जानकारी पुलिस रिमांड के दौरान ही दी थी।

परिजनों की निशानदेही पर की गई खुदाई

आपको बता दें कि चित्रकूट जेल में विधायक अब्बास अंसारी से मुलाकात के दौरान निखत को पकड़ा गया था। यहीं पर ड्राइवर नियाज की गिरफ्तारी भी की गई थी। दोनों को पुलिस ने रिमांड पर लिया था औऱ इसी बीच उन्होंने कई खुलासे किए। रिमांड के दौरान बताई गई बातों के बाद ही पुलिस ने ड्राइवर नियाज के रेवतीपुर स्थित पश्चिम टोला आवास पर छापेमारी की। 

घर में ही गड्ढे में दबाए गए थे दस्तावेज

पुलिस ने नियाज की स्कार्पियो को जब्त कर उसके पिता मुन्ना अंसारी को भी हिरासत में लिया है। पूछताछ में मुन्ना ने बताया कि बरामद किए गए पैसे जमानत के लिए रखे गए थे। इस बीच रेवतीपुर प्रभारी ने मुन्ना से काफी लंबी पूछताछ की। मुन्ना की निशानदेही पर घर में दो जगह खुदाई की गई। यहीं से संदिग्ध दस्तावेज बरामद हुए। पुलिस के डर के चलते ही नियाज के घरवालों ने गड्डा खोदकर दस्तावेज को उसमें दबा दिया था।

नियाज पर जनपद में दर्ज हैं दो मुकदमें

नियाज के कमरे से पुलिस ने आधारकार्ड, दो वोटर कार्ड, कई बैंक पासबुक, एटीएम और अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं। इसी के बाद पुलिस स्कार्पियो को लेकर थाने पहुंची। पुलिस ने जानकारी दी कि ड्राइवर नियाज पर गाजीपुर जिले में भी दो मुकदमे दर्ज हैं। यह मुकदमे बलवा और रिश्वत लेने से जुडे़ हैं। नियाज के घर से बरामद चार लाख रुपए को पुलिस इसी मामले से जोड़कर भी देख रही है। 

'2 अफसरों ने ली मेरे पति की हत्या की सुपारी' अतीक अहमद की पत्नी की ने CM योगी को लिखी चिट्ठी, जानिए क्यों चर्चाओं में है पूरा परिवार