इश्क़ में मौत की दहलीज तक पहुंचा युवक... फिर कभी नहीं लौटा!

Published : Apr 30, 2025, 07:01 PM IST
shocking crime stories

सार

UP Crime News: बागपत में युवक प्रेमिका से शादी का प्रस्ताव लेकर उसके घर गया, जहां परिजनों ने पीट-पीटकर उसकी जान ले ली। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया, बाकी फरार।

Honor killing in Uttar Pradesh: मोहब्बत कभी-कभी मौत की दहलीज तक भी ले जाती है। ऐसा ही कुछ हुआ उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में, जहां एक युवक अपनी प्रेमिका से शादी करने का सपना लेकर उसके घर पहुंचा, लेकिन वहां से वह जिंदा लौट नहीं सका। यह दर्दनाक घटना बिनौली थाना क्षेत्र के मुकीमपुर गांव की है, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है।

प्रेमिका के घरवालों से की शादी की बात, जवाब मिला मौत

मुजफ्फरनगर के इटावा गांव का रहने वाला 26 वर्षीय अनिल, रविवार रात अपनी भाभी की चचेरी बहन से शादी की बात करने उसके गांव पहुंचा था। अनिल और युवती के बीच लंबे समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था और युवक इस रिश्ते को एक नई पहचान देना चाहता था। लेकिन प्रेमिका के घरवालों को यह रिश्ता मंजूर नहीं था।

अनिल जब लड़की के परिजनों से शादी का प्रस्ताव लेकर पहुंचा तो वहां का माहौल अचानक तनावपूर्ण हो गया। कहासुनी इतनी बढ़ गई कि गुस्साए परिजनों ने अनिल पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। उसे इतनी बेरहमी से पीटा गया कि वह प्रेमिका के घर की दहलीज पर ही तड़पता रहा और वहीं दम तोड़ दिया।

पुलिस पहुंची, लेकिन बचाया नहीं जा सका

स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो अनिल की हालत बेहद गंभीर थी। उसे अस्पताल ले जाने की कोशिश की गई, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है। एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है।

गांव में तनाव, पुलिस बल तैनात

इस दर्दनाक घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है, लेकिन पुलिस ने एहतियातन भारी बल तैनात कर रखा है ताकि किसी भी तरह की अशांति न फैले। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और मामले की जांच तेजी से की जा रही है।

यह भी पढ़ें: ISC में CMS लखनऊ के छात्रों ने रचा इतिहास, कौन बने टॉपर?

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

इंद्रेश उपाध्याय के बाद अब एक और कथावचाक की हो रही शादी, जानें कौन?
उत्तर प्रदेश में चुनावी हलचल तेज! मतदाता पुनरीक्षण पर CM योगी की कड़ी चेतावनी