"सफेद कपड़े में बांध देंगे और..." घर के बाहर मिले डरावने पर्चे, दहशत में पूरा परिवार

Published : Apr 30, 2025, 01:57 PM IST
किसान के बेटे को जान से मारने की धमकी

सार

Crime News: मेरठ के अटेरना गांव में एक किसान के 17 साल के बेटे को ऐसा पर्चा मिला जिसे देखने के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया। 

Crime News: उत्तर प्रदेश के मेरठ से पिछले कुछ दिनों से अपराध के मामले बढ़ते जा रहे हैं। यहां आए दिन लूट की घटनाएं हो रही हैं और पुलिस की साख पर सवाल उठने लगे हैं। मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र के अटेरना गांव में एक किसान के घर के बाहर मिला धमकी भरा पर्चा गांव में सनसनी फैला गया। यह पर्चा गुलाब के पेड़ पर टांगा गया था  जिसमें गालियों के साथ जान से मारने की धमकी दी गई थी। इस पर्चे में लिखा गया था, "अतुल, तुझे दो दिन के अंदर सफेद कपड़े में बांध देंगे, बच सका तो बच लेना।"

क्या है पूरा मामला?

बताया जा रहा है कि यह धमकी गांव के ही कुछ लोगों ने पुरानी रंजिश के चलते दी है। घटना के बाद पीड़ित परिवार डरा और सहमा हुआ है। उन्होंने इस घटना की सूचना पुलिस को दी थी लेकिन पुलिस ने गंभीरता न दिखाते हुए केवल एनसीआर दर्ज कर खानापूर्ति कर दी।

घर के बाहर सुरक्षा के लिए दो पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगी

जब मामला वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तक पहुंचा, तो मंगलवार रात को पीड़ित के घर के बाहर सुरक्षा के लिए दो पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई। फिलहाल अतुल घर में ही कैद होकर रह गया है और परिवार में डर का माहौल बना हुआ है।

यह भी पढ़ेंं: UPPCL: अब हर घर पर होगा स्मार्ट मीटर, बिजली अफसर भी नहीं बचे

17 साल के बेटे को जान से मारने की धमकी

मेरठ के अटेरना गांव में किसान जुगेंद्र को उस समय बहुत बड़ा झटका लगा जब उन्होंने रविवार सुबह अपने घर के बाहर गुलाब के पेड़ पर एक धमकी भरा पर्चा टंगा देखा। उस पर्चे में उनके 17 साल के बेटे अतुल को जान से मारने की धमकी दी गई थी। बताया जा रहा है कि ये पर्चा गांव के ही कुछ लोगों ने पुरानी रंजिश में टांगा था। इस घटना से जुगेंद्र का परिवार डर गया। जुगेंद्र ने तुरंत थाने जाकर शिकायत दी, लेकिन पुलिस ने सिर्फ एनसीआर दर्ज की और अब तक किसी आरोपी को नहीं पकड़ा गया है।

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार का बड़ा फैसला: UP में हर मंडल पर बनेगा दिव्यांगजन सशक्तिकरण केंद्र
योगी सरकार की नीतियों से किसानों में खुशहाली, कृषि चौपालों ने बढ़ाया संवाद