
acp mohsin khan case: कानपुर का यह मामला अब सिर्फ प्यार, धोखे और कानून तक सीमित नहीं रह गया है,यह अब एक तिहरे मोर्चे की लड़ाई बन गया है। एक तरफ ACP मोहसिन खान पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली IIT छात्रा, दूसरी ओर मोहसिन की पत्नी, और तीसरी तरफ कानून की वह राह जो हर मोड़ पर नया फैसला सुनाती दिख रही है। अब इस हाई-प्रोफाइल केस में एक और बड़ा ट्विस्ट आया है, जो केस की दिशा ही बदल सकता है।
कानपुर में तैनात रहे ACP मोहसिन खान के खिलाफ IIT में शोध कर रही एक छात्रा ने शादी का झांसा देकर यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था। छात्रा ने बताया कि मोहसिन IIT में साइबर क्राइम और क्रिमिनोलॉजी की पढ़ाई कर रहे थे, वहीं दोनों की नजदीकियां बढ़ीं। मोहसिन ने प्यार जताया, शादी का वादा किया और फिर यौन संबंध बनाए।
बाद में छात्रा को पता चला कि मोहसिन पहले से शादीशुदा हैं। इसके बाद छात्रा ने कानपुर पुलिस कमिश्नर से शिकायत की, जिस पर ACP के खिलाफ FIR दर्ज हुई।
FIR दर्ज होने के बाद ACP मोहसिन खान ने हाई कोर्ट का रुख किया, जहां कोर्ट ने गिरफ्तारी और चार्जशीट पर फिलहाल रोक लगा दी। लेकिन इस बीच मामले ने नया मोड़ तब लिया जब मोहसिन की पत्नी ने भी कोर्ट में अर्जी दाखिल कर दी।
ACP की पत्नी सुहैला सैफ ने कोर्ट में कहा कि छात्रा को पहले से जानकारी थी कि मोहसिन शादीशुदा हैं। बावजूद इसके, उसने जानबूझकर रिश्ते बनाए और उनकी गृहस्थी को तोड़ने की साजिश रची। सुहैला ने बताया कि जब यह सब हो रहा था, तब वह गर्भवती थीं।
सुहैला ने अर्जी में यह भी कहा कि छात्रा ने उनके पति के सरकारी आवास पर पहुंचकर उन्हें धमकाया। उन्होंने कई बार पुलिस में FIR के लिए तहरीर दी, लेकिन मीडिया दबाव के चलते पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया। अब ACP की पत्नी की अर्जी पर सुनवाई करते हुए एसीजेएम प्रथम की अदालत ने IIT छात्रा के खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश दे दिया है। इस आदेश से केस की दिशा पूरी तरह बदल सकती है।
यह भी पढ़ें: 5 जून से भक्तों के लिए खुल जाएगा राम दरबार- नृपेन्द्र मिश्रा
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।