राहुल गांधी पर 'आतंकी समर्थक' का आरोप, अमेठी में पोस्टर वार!

Published : Apr 30, 2025, 11:36 AM IST
राहुल गांधी पर 'आतंकी समर्थक' का आरोप, अमेठी में पोस्टर वार!

सार

अमेठी में राहुल गांधी के खिलाफ 'आतंकवादियों का साथी' बताते हुए पोस्टर लगाए गए हैं। पीएम मोदी पर कांग्रेस की आलोचना के बाद यह घटना सामने आई है, जिसके बाद कांग्रेस बैकफुट पर आ गई है।

नई दिल्ली: राहुल गांधी के खिलाफ अमेठी में जगह-जगह पोस्टर लगाए गए हैं। इन पोस्टर्स में उन्हें "आतंकवादियों का साथी" बताया गया है। प्रधानमंत्री पर कांग्रेस की आलोचना के बाद ये पोस्टर सामने आए हैं। राहुल के अमेठी दौरे से पहले ये पोस्टर लगाए गए हैं।

"प्रधानमंत्री कहाँ हैं?" इस सवाल के साथ कांग्रेस के सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट आई थी, जिसकी इंडिया गठबंधन के दलों ने आलोचना की। फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि मोदी कहीं नहीं गए, वो दिल्ली में ही हैं। उन्होंने ये भी कहा कि मोदी ज़रूरी कदम उठा रहे हैं। तृणमूल कांग्रेस ने भी कहा कि इस समय आलोचना ठीक नहीं है। कांग्रेस ने बाद में सोशल मीडिया पोस्ट हटा ली। मायावती ने भी कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि ये गंदी राजनीति का समय नहीं है। देश को एकजुट रहने की ज़रूरत है, ऐसे में समझदारी दिखानी चाहिए। आलोचना बढ़ने पर कांग्रेस बैकफुट पर आ गई।

पार्टी के एक्स अकाउंट पर मोदी के खिलाफ पोस्ट सोशल मीडिया की ज़िम्मेदारी संभालने वाली प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने डाली थी। पोस्ट डालने से पहले उन्होंने नेतृत्व से बात नहीं की। बीजेपी की आलोचना के बाद ही ये बात नेताओं के ध्यान में आई। सुप्रिया को फटकार लगाई गई और पोस्ट हटवाई गई। इसके बाद संगठन महासचिव ने पार्टी में एक आदेश जारी कर सार्वजनिक बयानबाज़ी पर रोक लगा दी।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ