UP में मौसम का बड़ा बदलाव,आने वाले 5 दिन बारिश-आंधी

Published : Apr 30, 2025, 10:40 AM ISTUpdated : Apr 30, 2025, 01:28 PM IST
Rain Alert

सार

UP weather Update: उत्तर प्रदेश में अगले 5 दिन आंधी, बारिश और बिजली गिरने की संभावना है। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है, जिससे तापमान में गिरावट की उम्मीद है। कई जिलों में तेज हवाएं चलेंगी और बारिश होगी।

Uttar Pradesh weather alert: लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मई की तपती गर्मी से जूझ रहे लोगों के लिए राहत की खबर है। सूरज की तपिश और पसीने से बेहाल लोगों को अब ठंडी हवा और फुहारें राहत देने वाली हैं। मौसम विभाग (IMD) ने अगले 5 दिनों तक आंधी, बारिश और वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। ये अलर्ट पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में जारी किया गया है, जिससे आने वाले दिनों में गर्मी की तीव्रता में कमी आने की उम्मीद जताई जा रही है।

अगले 5 दिन चलेगी ठंडी हवा, आ सकता है तूफान

मौसम विभाग के अनुसार, यूपी के कई जिलों में तेज़ हवाएं 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी। इससे दिन के तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आ सकती है। मंगलवार को बहराइच में 36 किमी/घंटा की रफ्तार से हवा चली, जिससे लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली। वहीं, वाराणसी और आसपास के जिलों में भी हवाओं ने मौसम को राहतभरा बना दिया।

इन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी

बुधवार को बरेली, रामपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, गोंडा, अयोध्या, वाराणसी, चंदौली, जौनपुर, मऊ, बलिया, प्रयागराज, सोनभद्र, आजमगढ़ समेत 30 से अधिक जिलों में येलो अलर्ट घोषित किया गया है।

वहीं, 1 और 2 मई को भी मौसम विभाग ने तेज आंधी, बिजली चमकने और बारिश का अलर्ट जारी किया है।

1 और 2 मई को कैसा रहेगा मौसम?

इन दो दिनों में पूर्वांचल और बुंदेलखंड के कई जिलों में बादल गरजेंगे, बिजली चमकेगी, और तेज हवाओं के झोंके चल सकते हैं। खासकर प्रयागराज, वाराणसी, मिर्जापुर, गाजीपुर और जौनपुर जिलों में तूफानी हालात बन सकते हैं।

तापमान की बात करें तो...

  1. झांसी रहा सबसे गर्म: 42.4°C
  2. आगरा, बाराबंकी, लखीमपुर खीरी: 40°C के पार
  3. हालांकि, न्यूनतम तापमान में अगले कुछ दिनों में खास बदलाव की संभावना नहीं है।

यह भी पढ़ें: अलीगढ़: प्राइवेट पार्ट को छुआ… PCS अफसर से बदसलूकी, FIR दर्ज

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार का बड़ा ऐलान, अब बाबा साहेब की प्रतिमा को मिलेगी फुल सिक्योरिटी
IndiGo flights : कभी गु्स्सा तो कभी आंसू, वाराणसी में बुजुर्ग यात्रियों का दर्द