
यूपी में बहराइच के महाराजगंज कस्बे में पिछले साल हुई हिंसा में रामगोपाल मिश्रा नाम के युवक की हत्या कर दी गई थी। अब इस मामले में अदालत ने बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट ने एक दोषी आरोपी को फांसी की सजा सुनाई तो वहीं 9 अन्य आरोलियों को उम्रकैद की सजा दी गई है। आइए जानते हैं इस पूरी घटना के बारे में और क्या है पूरा मामला और जिन दोषियों को सजा दी गई है वह कौन हैं?
दरअसल, पिछले साल अक्टूबर 2024 को बहराइच जिले के महराजगंज में दुर्गा मूर्ति विसर्जन जुलूस के दौरान हिंसा भड़की थी। जगह-जगह आगजनी और पथराव किया गया था। इस दौरान रेहवा मंसूर के निवासी राम गोपाल मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद मामला तनाव में तब्दील हो गया था। भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। पीड़ित परिवार ने आरोपियों के लिए फांसी की सजा की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन भी किया था। वहीं इस मामले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कठोर कार्रवाई का निर्देश भी दिया था।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।