Bahraich Nagar Panchayat Chunav Result 2023: निर्दल प्रत्‍याशियों का तिलिस्‍म टूटा, सपा-भाजपा को फायदा, जानिए लेटेस्ट अपडेट्स

Bahraich Nagar Panchayat Chunav Result 2023: बहराइच जिले में यूपी निकाय चुनाव की वोटिंग 4 मई को हुई थी। जिले में 6 नगर पंचायत और 2 नगर पालिका परिषदों के लिए वोट पड़े थे। बहराइच में पहले नगर पंचायतों की संख्या सिर्फ 2 थी।

Bahraich Nagar Panchayat Chunav Result 2023: बहराइच जिले में यूपी निकाय चुनाव की वोटिंग 4 मई को हुई थी। जिले में 6 नगर पंचायत और 2 नगर पालिका परिषदों के लिए वोट पड़े थे। बहराइच में पहले नगर पंचायतों की संख्या सिर्फ 2 थी। पर अब उनकी संख्या बढ़ाई गई है। अभी तक बहराइच के निकाय चुनाव में निर्दलियों का दबदबा रहा है।

दिलचस्‍प यह है कि नगर पालिका परिषद अध्यक्ष सीट पर बीजेपी के अलावा उसके सहयोगी दल निषाद पार्टी ने भी उम्मीदवार उतारा है। शहर की नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष की सीट पर त्रिकोणीय लड़ाई देखी जा रही है। इससे पहले निर्दलीय प्रत्याशी रूबीना रेहान जीत हासिल कर चुकी हैं। बीजेपी ने जिलाध्यक्ष की पत्नी सुधा देवी को मैदान में उतारा है।

Latest Videos

  1. बहराइच की नानपारा नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष पद की कुर्सी पर निर्दल प्रत्‍याशी ​अब्दुल वहीद जीतें। उन्हें कुल 12676 वोट मिलें।
  2. बहराइच सीट पर बीजेपी की सुधा देवी विजय रहीं। उन्हें 33987 मत प्राप्त हुए।

  1. बहराइच के जरवल नगर पंचायत अध्यक्ष सीट पर सपा की तसलीम बानो विजयी रहीं। उन्हें कुल 3870 वोट मिलें।
  2. बहराइच की पयागपुर नगर पंचायत अध्यक्ष की सीट पर सपा के बालेन्द्र प्रताप सिंह विजयी रहें। उन्हें कुल 7233 मत प्राप्त हुए।
  3. बहराइच की रुपईडीहा नगर पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी बीजेपी के उमा शंकर के हा​थ लगी है। उन्हें 4652 मत मिले।

इन सीटों के लिए हुआ चुनाव

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल