क्या सुहागरात पर दूल्हा-दुल्हन को ये गलती पड़ गई भारी? सुबह कमरे में मिली थी दोनों की लाश, जानिए क्‍या मान रहा परिवार

Published : Jun 06, 2023, 07:03 PM ISTUpdated : Jun 06, 2023, 08:45 PM IST
Bahraich news bride groom honeymoon night death case what these mistake became dangerous

सार

यूपी के बहराइच में सुहागरात के दूसरे दिन कमरे में मृत पाए गए नव दंपत्ति का केस चौंकाने वाला है। सोशल मीडिया पर इस मामले ने खूब चर्चा बटोरी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक नव विवाहित जोड़े की मौत हार्टअटैक की वजह से हुई।

बहराइच। यूपी के बहराइच में सुहागरात के दूसरे दिन कमरे में मृत पाए गए नव दंपत्ति का केस चौंकाने वाला है। सोशल मीडिया पर इस मामले ने खूब चर्चा बटोरी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक नव विवाहित जोड़े की मौत हार्टअटैक की वजह से हुई। मौत की इस वजह को सुनकर लोग अचंभित हैं। सवाल उठ रहा है कि नव दंपत्ति को एक ही रात में एक साथ हार्ट अटैक कैसे आ सकता है? बहरहाल परिवार वाले इसे भाग्य का खेल समझकर संतोष कर रहे हैं।

नव दंपत्ति के कमरे में थी उमस, वेंटीलेशन की समस्या

खबरों के मुताबिक, मृतक युवक प्रताप के कमरे में वेंटिलेशन के लिए एक छोटी खिड़की के अलावा कोई दूसरा जरिया नहीं था। इधर, गर्मी का महीना चल रहा है और बिजली की भी व्यवस्था नहीं थी। ऐसे में मर्यादाओं का ध्यान रखते हुए नव दंपत्ति ने खिड़की को पर्दे से पूरी तरह ढक रखा था। वैसे भी पूर्वी यूपी की परम्पराओं के मुताबिक नई नवेली दुल्हन को पर्दे में ही रखने का रिवाज है। जेठ से लेकर ससुर के साथ मेहमानों के सामने भी उसे मर्यादाओं का पालन करना होता है। बताया जा रहा है कि यही वजह रही होगी कि नव दंपत्ति ने कमरे की खिड़की को भी पूरी तरह पर्दे से ढक दिया होगा। स्थानीय लोगों के मुताबिक, शादी हुई थी तो दुल्हन के लिए कमरे को पेंट भी कराया गया था। कमरे से पेंट की गंध भी आ रही थी और उमस अलग से।

पहले नव दंपत्ति की मौत की ये जताई जा रही थी आंशका

शुरु में स्थानीय लोगों में चर्चा थी कि कमरे में पेंट की गंध भरी हुई थी और वेंटीलेशन का भी कोई सही रास्ता नहीं था। इसकी वजह से भी नव दंपत्ति की मौत की आशंका जताई जा रही थी। पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद साफ तौर पर कोई कुछ नहीं बोल रहा है। फिर भी इलाके में नव दंपत्ति की मौत को लेकर तरह तरह की चर्चाए हैं।

30 मई को हुई थी शादी, सोने जाने से पहले किया था डांस

आपको बता दें कि बहराइच के कैसरगंज के गोडहिया नंबर चार में एक जून को सुहागरात के दूसरे दिन एक नव दंपत्ति कमरे में मृत पाए गए थे। दूल्हा प्रताप और दुल्हन पुष्पा की लाशें बेड पर ही पड़ी हुई थीं। 30 मई को दोनों की शादी धूमधाम से हुई थी। प्रताप दुल्हन की विदाई कराकर 31 मई को अपने घर पहुंचा था। उस दिन घर में उत्सव का माहौल था। देर रात तक घर में नव दंपत्ति ने भी डांस कर इंज्वाय किया था। नव दंपत्ति की मौत के बाद पुलिस ने उनके कमरे में ताला लगा रखा है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ