बहराइच हिंसा: रामगोपाल मिश्रा की हत्या में संलिप्त 5 अरेस्ट, 2 को लगी गोली

बहराइच में मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई हिंसा में रामगोपाल मिश्रा की हत्या के आरोपियों को पुलिस ने एनकाउंटर में गिरफ्तार किया। दो आरोपियों को गोली लगी है। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हथियार भी बरामद किया है।

Bahraich Violence: यूपी के बहराइच में मूर्ति विसर्जन जुलूस में हुई हिंसा के दौरान मारे गए रामगोपाल मिश्रा की हत्या के आरोपियों को पुलिस एनकाउंटर में अरेस्ट कर लिया गया है। हत्या में कथित संलिप्तता के 5 आरोपियों को यूपी पुलिस ने अरेस्ट किया है। गिरफ्तार दो आरोपियों को एनकाउंटर में गोली लगी है। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश ने बताया कि अरेस्ट दो आरोपी सरफराज और तालीम को गोली लगी है। पुलिस मुठभेड़ में दोनों को गोली लगी है। मुठभेड़ बहराइच के नानपारा थाना क्षेत्र के पास हुई। यह गिरफ्तारी नेपाल बॉर्डर के पास हांडा बसेहरी नहर के पास की है। पुलिस ने राम गोपाल मिश्रा की हत्या में इस्तेमाल हथियार भी बरामद कर लिया है।

किसको-किसको किया गया अरेस्ट?

Latest Videos

यूपी पुलिस ने पांच आरोपियों को अरेस्ट किया है। दो नेपाल भागने की फिराक में बताए जा रहे हैं। सरफराज और मोहम्मद तालीम के पैरों में गोली लगी है। जबकि तीन अन्य आरोपी मोहम्मद फहीम, हामिद और अफजल हैं।

कैसे भड़की थी हिंसा?

बहराइच के हरदी क्षेत्र में रेहुआ मंसूर गांव के राम गोपाल मिश्रा रविवार शाम को दुर्गा पूजा संपन्न होने के बाद प्रतिमा विसर्जन के लिए जुलूस में शामिल थे। जुलूस महाराजगंज बाजार में एक दूसरे समुदाय के मुहल्ले से गुजर रही थी कि दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद हिंसा भड़क गई। आरोप है कि पथराव के बाद भीड़ के बीच भगदड़ मच गई। इसी बीच किसी ने गोली चलायी। गोली राम गोपाल मिश्रा को लगी और उनकी मौत हो गई। इसके बाद भीड़ हिंसा पर उतारू हो गई। यह हिंसा दो दिनों तक जारी रही। क्षेत्र में अभी भी तनाव बरकरार है। पूरा यूपी हाई अलर्ट पर है।

बहराइच हिंसा में 11 एफआईआर

बहराइच में हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने अबतक 11 एफआईआर दर्ज किए हैं। इन एफआईआर में 6 लोगों को नामजद किया गया है। जबकि 1304 अज्ञात लोगों को भी आरोपी बनाया गया है। इसके अलावा हिंसा में मारे गए राम गोपाल मिश्रा की हत्या के मामले में 10 लोगों के खिलाफ एफआईआर हुआ है। इन पर गैर कानूनी तरीके से एकत्र होने और हत्या में शामिल होनो का आरोप है।

यह भी पढ़ें:

CM योगी आदित्यनाथ हरियाणा शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए

Share this article
click me!

Latest Videos

राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts