Bahraich Violence: 2 आरोपियों को हॉफ एनकाउंटर, नेपाल भागने की कर रहे थे कोशिश

बहराइच हिंसा मामले में राम गोपाल मिश्रा की हत्या के आरोपी सरफराज और पुलिस के बीच मुठभेड़ में दोनों आरोपी घायल हो गए। दोनों नेपाल भागने की कोशिश कर रहे थे, जब पुलिस ने उन्हें गोली मारी। जानें पूरी घटना।

Bahraich Violence: बहराइच हिंसा मामले में गुरुवार को पुलिस ने दो आरोपियों को उस समय गोली मार दी, जब वे नेपाल भागने की कोशिश कर रहे थे। घटना नेपाल सीमा के पास हुई। 13 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के बहराइच इलाके में भड़की हिंसा में रामगोपाल मिश्रा की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। बहराइच में राम गोपाल मिश्रा की गोली मारकर हत्या के आरोपी सरफराज और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस मुठभेड़ के दौरान मुख्य आरोपी रिंकू उर्फ ​​सरफराज और तालिब घायल हो गए। मुख्य आरोपी सरफराज नेपाल भागने की कोशिश कर रहा था, तभी यह घटना नेपाल सीमा के पास हांडा बसेहरी नहर के पास हुई। गोली लगने के बाद दोनों आरोपियों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) नानपारा ले जाया गया।

बहराइच में हिंसा में 1 की मौत

Latest Videos

रविवार को उत्तर प्रदेश के बहराइच में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान दो समूहों के बीच झड़प में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। पुलिस ने हिंसा के सिलसिले में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है और करीब 30 लोगों को हिरासत में लिया है। 

दुकान, मकान और वाहनों में लगा दी थी आग

सोमवार को बहराइच में तनाव बढ़ने के कारण कुछ लोग लाठी और लोहे की छड़ों से लैस होकर सड़कों पर घूम रहे थे और दुकानों में आग लगा दी गई। कुछ दुकानों, घरों और वाहनों में आग लगने से आसमान में काला धुआं उठ रहा था। स्थानीय प्रशासन ने इंटरनेट सेवाओं को सस्पेंड करने का भी आदेश दिया है। लोकल पुलिस ने सोमवार को बताया कि आसपास के इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बहराइच की पुलिस अधीक्षक (SP) वृंदा शुक्ला ने कहा कि पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा नाकाम होगी दंगाइयों की साजिश

हिंसा पर प्रतिक्रिया देते हुए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने X पर पोस्ट किया कि उत्तर प्रदेश की शांति और सौहार्द को बिगाड़ने की कोई भी साजिश नाकाम नहीं होगी। दंगाइयों को संरक्षण देने वाले एक बार फिर सक्रिय हो रहे हैं, लेकिन हमें सतर्क और सजग रहना होगा।

सीएम योगी ने विसर्जन स्थल पर सुरक्षा बढ़ाने के दिए निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हिंसा की निंदा की और प्रशासन को धार्मिक संगठनों से संवाद स्थापित कर समय पर मूर्ति विसर्जन कराने का निर्देश दिया। उन्होंने पुलिस को विसर्जन स्थलों पर कर्मियों को तैनात करने का भी निर्देश दिया।

अब तक बहराइच वाईलेंस में हो चुकी है 11 FIR

गौरतलब है कि बहराइच पुलिस ने अब तक 11 एफआईआर दर्ज की हैं, जिनमें 6 नामजद और 1,304 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है। उन्होंने राम गोपाल मिश्रा की हत्या के सिलसिले में 10 लोगों के खिलाफ गैरकानूनी तरीके से एकत्र होने और हत्या का मामला दर्ज किया है।

 

ये भी पढ़ें...

'चिता पर उनके हाथ में रखना मेरा हाथ': झकझोर कर रख देगा सैन्य कपल का सुसाइड केस

हाथ में बंदूक, दीवार की आड़...बहराइच में खून बहाने वाले की पहली तस्वीर

Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit