
मथुरा (उत्तर प्रदेश). दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, स्पेशल सेल ने मथुरा पुलिस के साथ मिलकर आज लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के एक शार्प शूटर योगेश उर्फ राजू का हॉफ एनकाउंटर करने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी लॉरेंस के अलावा हाशिम बाबा गैंग के लिए काम करता है। जो कि दिल्ली में जिम मालिक की हत्या में शामिल था।
योगेश यूपी के बदायूं का रहने वाला
गिरफ्तार शूटर योगेश उर्फ राजू के पैर में गोली मारकर अरेस्ट किया है। बताया जाता है कि इस मुठभेड़ के दौरान आरोपी की तरफ से भी फायरिंग की गई थी। योगेश यूपी के बदायूं का रहने वाला है। जिसके खिलाफ उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में लूट, रंगदारी और हत्या के मामले दर्ज हैं। पुलिस को उसकी कई दिनों से तलाश थी। वहीं उसके एक साथी मधुर उर्फ अयान को 12 अक्टूबर को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया था।
दिल्ली के नादिर शाह हत्याकांड का मुख्य आरोपी
बता दें कि शूटर योगेश उर्फ राजू दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में हुए नादिर शाह हत्याकांड का मुख्य आरोपी है। नादिर शाह का 12 सितंबर को गोली मारकर मर्डर किया गया था। इस मामले में और भी कई आरोपी शामिल हैं, जिसमें अनूप कुमार जुनेजा पर भी जांच जारी है जो कि दुबई में रहता है। नादिर शाह ने 2022 में केंद्र सरकार, दिल्ली सरकार और पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर जुनेजा पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था।
पुलिस से पहले बदल लेता था अपना ठिकाना
दिल्ली पुलिस को उसकी कई दिनों से तलाश थी, लेकिन वह लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था। जैसे ही उसको पुलिस को भनक लगती तो वह रातोंरात लोकेशन बदल लेता था। लेकिन दिल्ली की स्पेशल टीम उसके पीछा कर रही थी, जिसका अंजाम यह हुआ कि गुरूवार सुबह उसको मथुरा से गिरफ्तार कर लिया गया।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।