लॉरेंस बिश्नोई के शूटर का हॉफ एनकाउंटर, दिल्ली पुलिस ने मथुरा में जाकर मारी गोली

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मथुरा में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शार्प शूटर योगेश उर्फ राजू को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया। योगेश दिल्ली के नादिर शाह हत्याकांड का मुख्य आरोपी है।

मथुरा (उत्तर प्रदेश). दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, स्पेशल सेल ने मथुरा पुलिस के साथ मिलकर आज लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के एक शार्प शूटर योगेश उर्फ राजू का हॉफ एनकाउंटर करने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी लॉरेंस के अलावा हाशिम बाबा गैंग के लिए काम करता है। जो कि दिल्ली में जिम मालिक की हत्या में शामिल था।

योगेश यूपी के बदायूं का रहने वाला

Latest Videos

गिरफ्तार शूटर योगेश उर्फ राजू के पैर में गोली मारकर अरेस्ट किया है। बताया जाता है कि इस मुठभेड़ के दौरान आरोपी की तरफ से भी फायरिंग की गई थी। योगेश यूपी के बदायूं का रहने वाला है। जिसके खिलाफ उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में लूट, रंगदारी और हत्या के मामले दर्ज हैं। पुलिस को उसकी कई दिनों से तलाश थी। वहीं उसके एक साथी मधुर उर्फ अयान को 12 अक्टूबर को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया था।

दिल्ली के नादिर शाह हत्याकांड का मुख्य आरोपी

बता दें कि शूटर योगेश उर्फ राजू दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में हुए नादिर शाह हत्याकांड का मुख्य आरोपी है। नादिर शाह का 12 सितंबर को गोली मारकर मर्डर किया गया था। इस मामले में और भी कई आरोपी शामिल हैं, जिसमें अनूप कुमार जुनेजा पर भी जांच जारी है जो कि दुबई में रहता है। नादिर शाह ने 2022 में केंद्र सरकार, दिल्ली सरकार और पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर जुनेजा पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था।

पुलिस से पहले बदल लेता था अपना ठिकाना

दिल्ली पुलिस को उसकी कई दिनों से तलाश थी, लेकिन वह लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था। जैसे ही उसको पुलिस को भनक लगती तो वह रातोंरात लोकेशन बदल लेता था। लेकिन दिल्ली की स्पेशल टीम उसके पीछा कर रही थी, जिसका अंजाम यह हुआ कि गुरूवार सुबह उसको मथुरा से गिरफ्तार कर लिया गया।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?