UP: महाराजगंज की निधि, एक दिन की डीएम बनकर रचा इतिहास

उत्तर प्रदेश के महाराजगंज की निधि यादव ने एक दिन के लिए जिलाधिकारी की कुर्सी संभाली। मिशन शक्ति के तहत उन्हें यह मौका मिला, जहाँ उन्होंने जनता की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों से मुलाकात की।

rohan salodkar | Published : Oct 17, 2024 5:52 AM IST

निधि यादव. कम उम्र में बड़ी उपलब्धि हासिल करने वाली छात्रा. उत्तर प्रदेश के महाराजगंज की निधि यादव अब लोगों के लिए प्रेरणा बन गई हैं. जिले की टॉपर छात्रा निधि यादव एक दिन की डीएम बनकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है. उन्हें मिशन शक्ति के तहत एक दिन के लिए जिलाधिकारी (District Magistrate) नियुक्त किया गया था. डीएम अनुज झा ने निधि यादव को एक दिन के लिए अपनी कुर्सी सौंपी.

निधि यादव ने डीएम कार्यालय में अधिकारियों से मुलाकात की और जनता की समस्याएं सुनीं. जिलाधिकारी न्यायालय में राजस्व संबंधी फाइलों की जांच की. डीएम बनना निधि यादव का सपना है. जनता की समस्याओं का समाधान करना और उनकी मदद करना निधि की ख्वाहिश है.

Latest Videos

निधि यादव दसवीं कक्षा में जिले की टॉपर रही हैं. उनके परिवार ने उनकी इस उपलब्धि में पूरा सहयोग दिया. अब निधि यादव गोरखपुर में 11वीं कक्षा में पढ़ाई कर रही हैं. साथ ही, वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी कर रही हैं. निधि शुरू से ही पढ़ाई में अच्छी रही हैं और हर साल टॉपर रही हैं. उनके माता-पिता और परिवार ने हमेशा पढ़ाई में उनका साथ दिया है, जिससे निधि लगातार आगे बढ़ती रही हैं.

मिशन शक्ति के तहत महिला कल्याण विभाग ने निधि यादव को यह मौका दिया. एक दिन की डीएम बनीं निधि यादव ने सबसे पहले अधिकारियों से मुलाकात की. फिर जनता की समस्याएं सुनीं. ग्रामीण विकास, पुलिस समेत आठ मामलों की सुनवाई की.

डीएम अनुज झा से निधि यादव प्रेरित हैं. मीडिया से बात करते हुए निधि यादव ने अनुज झा को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि वह भी उनकी तरह पहले आईआईटी करना चाहती हैं. फिर प्रशासनिक सेवा में जाकर जनता की सेवा करेंगी. निधि ने कहा कि इस एक दिन के अनुभव ने उनके आत्मविश्वास को बढ़ाया है. उनका सपना और मजबूत हुआ है. यह उनके जीवन का महत्वपूर्ण दिन है. अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को देते हुए निधि ने कहा कि उनके परिवार का पूरा सहयोग उनके साथ है. उनके सहयोग से ही वह इतना कुछ हासिल कर पाई हैं.

निधि के पिता संजय यादव और बहन हमेशा उन्हें सलाह देते थे. पढ़ाई के लिए प्रेरित करते थे. उन्होंने हर तरह से निधि का साथ दिया और पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित किया. निधि यादव की यह उपलब्धि दूसरे विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा है. पढ़ाई के लिए प्रोत्साहन देती है.

Share this article
click me!

Latest Videos

Nayab Singh Saini Oath Ceremony: 10 नाम जो हरियाणा Cabinet में बन सकते हैं मंत्री?
'विधायक जी! मेरे लिए दुल्हन ढूंढ़ दो, आपको वोट दिया था' #Shorts #Mahoba #ViralVideo
दिवाली से पहले 24 Oct. को गुरु पुष्य योग, जानें खरीददारी के सबसे शुभ मुहूर्त
हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी सरकार, 13 मंत्रियों ने ली शपथ, दलित-जाट और OBC सब खुश
जानें कहां विसर्जित होंगी Ratan Tata की अस्थियां, क्या थी उनकी अंतिम इच्छा?