मालिक के खाने में हर दिन क्यों मिलाया पेशाब?, नौकरानी ने कहा- मजबूर हो गई थी...

Published : Oct 16, 2024, 07:58 PM IST
मालिक के खाने में हर दिन क्यों मिलाया पेशाब?, नौकरानी ने कहा- मजबूर हो गई थी...

सार

आठ साल से मालिक के खाने में पेशाब मिलाने के आरोप में एक घरेलू नौकरानी को गिरफ्तार किया गया है। मालिक की बिगड़ती सेहत पर शक होने के बाद, रसोई में लगे CCTV कैमरे से ये खौफनाक सच सामने आया।

लखनऊ: आठ साल से मालिक के खाने में पेशाब मिलाने के आरोप में रीना नाम की एक महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मालिक ने रसोई में लगे CCTV फुटेज के आधार पर घरेलू नौकरानी रीना के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और कड़ी पूछताछ के बाद उसने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद शहर के क्रॉसिंग रिपब्लिक इलाके में रहने वाले एक रियल एस्टेट कारोबारी के घर में रीना आठ साल से खाना बनाने, सफाई करने समेत तमाम काम करती थी। रीना शांति नगर की रहने वाली बताई जा रही है। वह पेशाब में आटा गूंथकर उससे रोटी बनाकर कारोबारी के परिवार को खिलाती थी।

पिछले कुछ महीनों से कारोबारी और उनके परिवार के लोग पेट से जुड़ी समस्याओं से परेशान थे। कुछ लोगों को लिवर की समस्या भी हो गई थी। कई डॉक्टरों से संपर्क करने के बाद भी परिवार की बीमारी का कारण पता नहीं चल पा रहा था। एक डॉक्टर ने खाने में गड़बड़ी की आशंका जताई थी। शक होने पर रसोई में CCTV कैमरा लगाया गया। इस कैमरे से नौकरानी की गंदी करतूत का खुलासा हुआ।

CCTV कैमरे में रीना एक बर्तन में पेशाब लाकर उसमें आटा मिलाती हुई दिखाई दे रही है। ये देखकर घबराए कारोबारी ने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के बाद पुलिस ने 15 अक्टूबर को शांति नगर निवासी रीना को गिरफ्तार कर लिया।

पेशाब क्यों मिलाती थी?
शुरुआत में उसने अपना कोई कसूर नहीं होने की बात कही। CCTV फुटेज दिखाने पर रीना ने सच कबूल कर लिया। उसने बताया कि घर की मालकिन उस पर हमेशा नज़र रखती थी और छोटी-छोटी गलतियों पर भी डांटती थी। इसलिए गुस्से में वह खाने में पेशाब मिलाती थी। इतनी छोटी सी बात के लिए परिवार की जान जोखिम में डालने वाली रीना अब जेल की सलाखों के पीछे है।

महिला के खाने में पेशाब मिलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। महिला की इस हरकत पर लोगों में काफी गुस्सा है। लोग कह रहे हैं कि ये तो किसी की जान लेने जैसा है, महिला को कड़ी सजा मिलनी चाहिए। इतने सालों तक ऐसा खाना खाने वाले परिवार का क्या हाल हुआ होगा, ये सोचकर ही रूह कांप जाती है। लोगों ने घर में काम करने वालों को रखने से पहले और रखने के बाद भी उन पर नज़र रखने की सलाह दी है। महानगरों में कामकाजी दंपत्ति अक्सर पूरा घर नौकरों के भरोसे छोड़ देते हैं। ऐसे लोगों को बहुत सावधान रहने की ज़रूरत है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Noida International Airport: जेवर एयरपोर्ट बनेगा भारत का पहला IGBC ग्रीन कैंपस एयरपोर्ट
योगी सरकार की 'StartinUP' पहल से उत्तर प्रदेश बनता जा रहा स्टार्टअप हब